पलवल: हरियाणा के पलवल में बदमाशों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है. जिसके चलते उनके हौसले बुलंद हैं. खबर पलवल से है, जहां दो बदमाशों द्वारा पिस्टल दिखाकर ऑटो चालकों और सवारियों को लूटने का मामला सामने आया है. लूटपाट का विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. बदमाशों ने लिफ्ट मांगने के बहाने ऑटो रुकवाया और दो मोबाइल व पैसे लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की है.
ऑटो चालक और सवारियों से लूट: मिली जानकारी के मुताबिक, लूट की यह वारदात हथीन-पलवल मार्ग पर पीयूष सिटी के पास रात 11 बजे के बीच हुई है. भंगूरी गांव के रहने वाले ऑटो चालक जगदीश ने बताया कि वह अपने ऑटो में दो सवारी भरकर पलवल की ओर जा रहा था. इसी दौरान दो युवकों ने ऑटो रुकवाया और भूंगरी जाने की बात कहकर ऑटो में बैठ गया. आगे चलकर एक बदमाश ने देशी पिस्टल निकाली और धमकी देकर पैसा और सामान देने को कहा. विरोध करने पर युवकों ने मारपीट करनी शुरू कर दी.
डरा धमकार सवारियों से लूट: वहीं, पुलिस को दी शिकायत में जगदीश ने ये भी बताया कि जब सवारियों ने विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट करनी शुरू कर दी. जान से मारने की धमकी भी दी गई. इस दौरान बदमाशों ने उनके मोबाइल फोन, 1500 रुपये नगद लूट लिए और मौके से फरार हो गए. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सिटी थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हथियार के बल पर लूटपाट करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस टीम में आरोपियों की तलाश में जुटी है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में साइबर ठगी के 8 आरोपी गिरफ्तार, 83 करोड़ से ज्यादा की ठगी का आरोप, देशभर में 8818 शिकायतें दर्ज
ये भी पढ़ें: चाकू दिखाकर गूगल-पे से पैसे ट्रांसफर कराने और मोबाइल लूटने वाले 3 गिरफ्तार, पहले भी कई मामले दर्ज