ETV Bharat / state

ऑटो चालक सावधान...पलवल में हथियार दिखाकर चालकों और सवारियों से लूट, लिफ्ट के बहाने ऑटो में बैठते हैं बदमाश - ROBBERY GANG ACTIVE IN PALWAL

पलवल में ऑटो चालकों और सवारियों से लूट करने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस मालमे की जांच कर रही है.

Robbery gang active in Palwal
Robbery gang active in Palwal (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 13, 2025, 10:18 AM IST

पलवल: हरियाणा के पलवल में बदमाशों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है. जिसके चलते उनके हौसले बुलंद हैं. खबर पलवल से है, जहां दो बदमाशों द्वारा पिस्टल दिखाकर ऑटो चालकों और सवारियों को लूटने का मामला सामने आया है. लूटपाट का विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. बदमाशों ने लिफ्ट मांगने के बहाने ऑटो रुकवाया और दो मोबाइल व पैसे लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की है.

ऑटो चालक और सवारियों से लूट: मिली जानकारी के मुताबिक, लूट की यह वारदात हथीन-पलवल मार्ग पर पीयूष सिटी के पास रात 11 बजे के बीच हुई है. भंगूरी गांव के रहने वाले ऑटो चालक जगदीश ने बताया कि वह अपने ऑटो में दो सवारी भरकर पलवल की ओर जा रहा था. इसी दौरान दो युवकों ने ऑटो रुकवाया और भूंगरी जाने की बात कहकर ऑटो में बैठ गया. आगे चलकर एक बदमाश ने देशी पिस्टल निकाली और धमकी देकर पैसा और सामान देने को कहा. विरोध करने पर युवकों ने मारपीट करनी शुरू कर दी.

डरा धमकार सवारियों से लूट: वहीं, पुलिस को दी शिकायत में जगदीश ने ये भी बताया कि जब सवारियों ने विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट करनी शुरू कर दी. जान से मारने की धमकी भी दी गई. इस दौरान बदमाशों ने उनके मोबाइल फोन, 1500 रुपये नगद लूट लिए और मौके से फरार हो गए. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सिटी थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हथियार के बल पर लूटपाट करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस टीम में आरोपियों की तलाश में जुटी है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

पलवल: हरियाणा के पलवल में बदमाशों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है. जिसके चलते उनके हौसले बुलंद हैं. खबर पलवल से है, जहां दो बदमाशों द्वारा पिस्टल दिखाकर ऑटो चालकों और सवारियों को लूटने का मामला सामने आया है. लूटपाट का विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. बदमाशों ने लिफ्ट मांगने के बहाने ऑटो रुकवाया और दो मोबाइल व पैसे लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की है.

ऑटो चालक और सवारियों से लूट: मिली जानकारी के मुताबिक, लूट की यह वारदात हथीन-पलवल मार्ग पर पीयूष सिटी के पास रात 11 बजे के बीच हुई है. भंगूरी गांव के रहने वाले ऑटो चालक जगदीश ने बताया कि वह अपने ऑटो में दो सवारी भरकर पलवल की ओर जा रहा था. इसी दौरान दो युवकों ने ऑटो रुकवाया और भूंगरी जाने की बात कहकर ऑटो में बैठ गया. आगे चलकर एक बदमाश ने देशी पिस्टल निकाली और धमकी देकर पैसा और सामान देने को कहा. विरोध करने पर युवकों ने मारपीट करनी शुरू कर दी.

डरा धमकार सवारियों से लूट: वहीं, पुलिस को दी शिकायत में जगदीश ने ये भी बताया कि जब सवारियों ने विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट करनी शुरू कर दी. जान से मारने की धमकी भी दी गई. इस दौरान बदमाशों ने उनके मोबाइल फोन, 1500 रुपये नगद लूट लिए और मौके से फरार हो गए. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सिटी थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हथियार के बल पर लूटपाट करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस टीम में आरोपियों की तलाश में जुटी है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में साइबर ठगी के 8 आरोपी गिरफ्तार, 83 करोड़ से ज्यादा की ठगी का आरोप, देशभर में 8818 शिकायतें दर्ज

ये भी पढ़ें: चाकू दिखाकर गूगल-पे से पैसे ट्रांसफर कराने और मोबाइल लूटने वाले 3 गिरफ्तार, पहले भी कई मामले दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.