हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के 11 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, हिसार में 3.7 डिग्री दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान, कोहरे ने बढ़ाई टेंशन - HARYANA WEATHER UPDATE

हरियाणा में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेशवासियों का जल्द कड़ाके की ठंड से सामना होगा. इस बीच एक्यूआई कंट्रोल में है.

Haryana weather update
हरियाणा में शीतलहर का अलर्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 11, 2024, 8:33 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में मौसम और भी सर्द हो गया है. शीतलहर के कारण ठंड और भी बढ़ गई है. पिछले दिन हुई बारिश और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने प्रदेश में ठंड को और भी अधिक बढ़ा दिया है. ऐसे में कई क्षेत्रों के लोग अब ठंड से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने 11 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में शीतलहर के कारण ठंड में इजाफा होगा.

हिसार में सबसे अधिक पड़ी ठंड:बात अगर मंगलवार के तापमान की करें तो हिसार में सबसे अधिक ठंड महसूस किया गया. हिसार में मंगलवार का तापमान 3.7 दर्ज किया गया. वहीं, यमुनानगर सबसे गर्म जिला रहा. यहां का तापमान 11.3 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही कम तापमान सिरसा में 22.9 दर्ज किया गया.

शीतलहर का अलर्ट: आईएमडी चंडीगढ़ की मानें तो अगले तीन दिनों तक शीतलहर जारी रह सकती है. कुल 11 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि प्रदेश में अभी मौसम शुष्क रहेगी. पहाड़ों पर रात से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के हल्के असर से हवा की दिशा में बदलाव होने से बादल छाने के आसार लगातार बने हुए हैं. इससे रात और दिन के तापमान में कमी के आसार हैं. हालांकि मौसम खुलने से और पहाड़ों की हवाओं से आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.

एक्यूआई में आया सुधार:बढ़ते ठंड के बीच हरियाणा के एक्यूआई में सुधार आया है. बात अगर बुधवार सुबह की करें तो अंबाला का 68, चरखी दादरी का 138, गुरुग्राम का 174, जींद का 100, कुरुक्षेत्र का 102, नारनौल का 132, पंचकूला का 108, पानीपत का 79, सिरसा का 104 एक्यूआई दर्ज किया गया है. जहां एक ओर प्रदेश में प्रदूषण कंट्रोल हुआ है. वहीं, दूसरी ओर ठंड बढ़ रही है. हरियाणा के कई क्षेत्रों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में संभावना है कि जल्द ही प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोगों का सामना होगा.

ये भी पढ़े:कोहरे में लिपटा हरियाणा, हल्की बारिश ने बढ़ाई ठंड, अंडरकंट्रोल हुआ प्रदूषण

ABOUT THE AUTHOR

...view details