ETV Bharat / state

महाकुंभ स्नान के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रयागराज जाएंगे कांग्रेस नेता, दीपेंद्र हुड्डा बोले-लगाएंगे आस्था की डुबकी - MAHAKUMBH 2025

हरियाणा कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रयागराज जाएंगे और आस्था की डुबकी लगाएंगे. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने इसकी जानकारी दी.

MahaKumbh 2025
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 12, 2025, 8:26 PM IST

झज्जर: कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा रविवार को एक कार्यक्रम के सिलसिले में झज्जर में थे. इस दौरान दीपेन्द्र सिंह हुडा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस नेता भी महाकुंभ स्नान के लिए जाएंगे. साथ ही महाकुंभ में हरियाणा से जाने वाली जनता की सेवा के लिए कांग्रेस नेता तमाम व्यवस्थाएं भी करेंगे.

हरियाणा की जनता के लिए महाकुंभ में कांग्रेस का इंतजामः रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में महाकुंभ स्नान के लिए कांग्रेस नेता प्रयागराज जाएंगे. इतना ही नहीं हरियाणा से महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाली जनता के लिए कांग्रेस नेता तमाम तरह की व्यवस्थाएं भी करेंगे.

किसान आंदोलन पर केंद्र सरकार पर साधा निशानाः दीपेंद्र हुड्डा ने पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर प्रदेश और केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के हितों से सरकार को कोई लेना-देना नहीं है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रयागराज जाएंगे कांग्रेस नेता (Etv Bharat)


दिल्ली चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदः सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन होने की बात कही. उनका कहना है कि लोग कांग्रेस द्वारा राजधानी दिल्ली में करवाए गए विकास कार्यों को अब भी याद करते हैं. उनका कहना है कि पहले के मुकाबले कांग्रेस दिल्ली में काफी बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है. दीपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान पहले से भी ज्यादा मेहनत कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस पार्टी के साथ जोड़ने की अपील की. मौके पर झज्जर से विधायक पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल सहित पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें

मकर संक्रांति पर जमकर बरसेगी कृपा, नोट कर लें स्नान और दान पुण्य का शुभ मुहूर्त - MAKAR SANKRANTI 2025

झज्जर: कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा रविवार को एक कार्यक्रम के सिलसिले में झज्जर में थे. इस दौरान दीपेन्द्र सिंह हुडा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस नेता भी महाकुंभ स्नान के लिए जाएंगे. साथ ही महाकुंभ में हरियाणा से जाने वाली जनता की सेवा के लिए कांग्रेस नेता तमाम व्यवस्थाएं भी करेंगे.

हरियाणा की जनता के लिए महाकुंभ में कांग्रेस का इंतजामः रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में महाकुंभ स्नान के लिए कांग्रेस नेता प्रयागराज जाएंगे. इतना ही नहीं हरियाणा से महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाली जनता के लिए कांग्रेस नेता तमाम तरह की व्यवस्थाएं भी करेंगे.

किसान आंदोलन पर केंद्र सरकार पर साधा निशानाः दीपेंद्र हुड्डा ने पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर प्रदेश और केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के हितों से सरकार को कोई लेना-देना नहीं है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रयागराज जाएंगे कांग्रेस नेता (Etv Bharat)


दिल्ली चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदः सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन होने की बात कही. उनका कहना है कि लोग कांग्रेस द्वारा राजधानी दिल्ली में करवाए गए विकास कार्यों को अब भी याद करते हैं. उनका कहना है कि पहले के मुकाबले कांग्रेस दिल्ली में काफी बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है. दीपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान पहले से भी ज्यादा मेहनत कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस पार्टी के साथ जोड़ने की अपील की. मौके पर झज्जर से विधायक पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल सहित पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें

मकर संक्रांति पर जमकर बरसेगी कृपा, नोट कर लें स्नान और दान पुण्य का शुभ मुहूर्त - MAKAR SANKRANTI 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.