ETV Bharat / state

"मनोहरलाल खट्टर एक एक्सीडेंटल CM" हुड्डा ने किया पलटवार, नेहरू को खट्टर ने बताया था एक्सीडेंटल PM - BHUPINDER HOODA ON MANOHARLAL

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के पंडित नेहरू को एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर बताए जाने पर अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पलटवार किया है.

ACCIDENTAL PM STATEMENT
खट्टर के बयान पर हुड्डा का पलटवार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 12, 2025, 8:10 PM IST

रोहतक: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंडित नेहरू को एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर कहकर नए विवाद को जन्म दे दिया है. इस पर पलटवार करते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनोहर लाल को ही एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर बता दिया. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज अपने रोहतक स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बारिश से खराब हुई फसलों का मुआवजा देने की सरकार से मांग भी की.

"खट्टर खुद एक एक्सीडेंटल सीएम थे" : हुड्डा ने कहा, "जो खुद ही एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर बना हो, उसे किसी को एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर कहना शोभा नहीं देता. कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को जितना सम्मान दिया है, वो किसी पार्टी ने नहीं दिया. कांग्रेस ने ही अंबेडकर को संविधान निर्मात्री सभा का चेयरमैन बनाया था."

खट्टर के बयान पर हुड्डा का पलटवार (Etv Bharat)

"सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए" : वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वे मौसमी बरसात से खराब हुई फसलों की तुरंत गिरदावरी करवा कर किसानों को उनका मुआवजा दें. किसान आंदोलन को लेकर भी हुड्डा ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को अपना अड़ियल रवैया त्याग कर किसानों से बातचीत करनी चाहिए. ताकि समाधान निकाला जा सके. उन्होंने डल्लेवाल की बिगड़ती हालत को लेकर चिंता भी जताई है. भूपेंद्र हुड्डा ने मौजूदा प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के दौरान अपराध दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और प्रदेश सरकार उस पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुई है.

इसे भी पढ़ें : "एक्सीडेंटल PM थे जवाहरलाल नेहरू, अंबेडकर या पटेल को बनना चाहिए था प्रधानमंत्री", केंद्रीय मंत्री खट्टर का बयान

रोहतक: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंडित नेहरू को एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर कहकर नए विवाद को जन्म दे दिया है. इस पर पलटवार करते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनोहर लाल को ही एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर बता दिया. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज अपने रोहतक स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बारिश से खराब हुई फसलों का मुआवजा देने की सरकार से मांग भी की.

"खट्टर खुद एक एक्सीडेंटल सीएम थे" : हुड्डा ने कहा, "जो खुद ही एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर बना हो, उसे किसी को एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर कहना शोभा नहीं देता. कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को जितना सम्मान दिया है, वो किसी पार्टी ने नहीं दिया. कांग्रेस ने ही अंबेडकर को संविधान निर्मात्री सभा का चेयरमैन बनाया था."

खट्टर के बयान पर हुड्डा का पलटवार (Etv Bharat)

"सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए" : वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वे मौसमी बरसात से खराब हुई फसलों की तुरंत गिरदावरी करवा कर किसानों को उनका मुआवजा दें. किसान आंदोलन को लेकर भी हुड्डा ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को अपना अड़ियल रवैया त्याग कर किसानों से बातचीत करनी चाहिए. ताकि समाधान निकाला जा सके. उन्होंने डल्लेवाल की बिगड़ती हालत को लेकर चिंता भी जताई है. भूपेंद्र हुड्डा ने मौजूदा प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के दौरान अपराध दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और प्रदेश सरकार उस पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुई है.

इसे भी पढ़ें : "एक्सीडेंटल PM थे जवाहरलाल नेहरू, अंबेडकर या पटेल को बनना चाहिए था प्रधानमंत्री", केंद्रीय मंत्री खट्टर का बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.