चंडीगढ़/हिसार: हरियाणा में इन दिनों हिमाचल से भी अधिक ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड और भी बढ़ने के आसार हैं. दो दिन बाद कई क्षेत्रों में बारिश की भी संभावना है. दरअसल पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर दिख रहा है. उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. सुबह के समय कोहरा छाने और ठंडी हवा चलने से रात के तापमान में गिरावट आई है.
दो दिन बाद होगी बारिश: मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्र मोहन की मानें तो उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर भारी बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि से पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक ठंड काफी बढ़ी है. हरियाणा एनसीआर दिल्ली में 4 जनवरी तक घने कोहरे की संभावना है. चार जनवरी को एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव के साथ ही बादल छाए रहेंगे.
इस बीच हरियाणा के उत्तरी और कुछ पूर्वी हिस्सों में बूंदा-बांदी की संभावना बन रही हैं. 5-6 जनवरी को कोहरा, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से उत्तर पूर्वी हरियाणा के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है.
7 जनवरी से राज्य में मौसम शुष्क रहने और उत्तरी व उत्तर पश्चिमी से ठंडी हवाएं चलने से रात के तापमान में गिरावट आ सकती है. कुछ एक क्षेत्रों में सुबह धुंध भी रह सकती है.- डॉ. चंद्रमोहन, मौसम वैज्ञानिक