हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का असर, शिमला-मनाली से भी ठंडा रहा हिसार, घने कोहरे और बारिश का अलर्ट - COLD ALERT IN HARYANA

हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गुरुवार को हिसार में शिमला से भी अधिक ठंड पड़ी. दो दिन बाद बारिश के आसार हैं.

Haryana weather update
हरियाणा में कड़ाके की ठंड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 3, 2025, 7:27 AM IST

Updated : Jan 3, 2025, 1:21 PM IST

चंडीगढ़/हिसार: हरियाणा में इन दिनों हिमाचल से भी अधिक ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड और भी बढ़ने के आसार हैं. दो दिन बाद कई क्षेत्रों में बारिश की भी संभावना है. दरअसल पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर दिख रहा है. उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. सुबह के समय कोहरा छाने और ठंडी हवा चलने से रात के तापमान में गिरावट आई है.

दो दिन बाद होगी बारिश: मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्र मोहन की मानें तो उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर भारी बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि से पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक ठंड काफी बढ़ी है. हरियाणा एनसीआर दिल्ली में 4 जनवरी तक घने कोहरे की संभावना है. चार जनवरी को एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव के साथ ही बादल छाए रहेंगे.

इस बीच हरियाणा के उत्तरी और कुछ पूर्वी हिस्सों में बूंदा-बांदी की संभावना बन रही हैं. 5-6 जनवरी को कोहरा, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से उत्तर पूर्वी हरियाणा के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है.

7 जनवरी से राज्य में मौसम शुष्क रहने और उत्तरी व उत्तर पश्चिमी से ठंडी हवाएं चलने से रात के तापमान में गिरावट आ सकती है. कुछ एक क्षेत्रों में सुबह धुंध भी रह सकती है.- डॉ. चंद्रमोहन, मौसम वैज्ञानिक

शिमला से अधिक हिसार में ठंड:आईएमडी चंडीगढ़ की मानें तो गुरुवार को अधिकतम तापमान फरीदाबाद में 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम तापमान हिसार में 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यानी कि हरियाणा के हिसार में गुरुवार को शिमला से भी अधिक ठंड पड़ी. बीते 24 घंटों में शिमला का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री रहा, तो वहीं मनाली का न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक आज 10 शहरों में ठंड और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इन शहरों में सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, करनाल, पानीपत, भिवानी, जींद, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर शामिल हैं.

एक्यूआई 150 के पार:बढ़ती ठंड और शीतलहर के बीच प्रदेश का एक्यूआई भी 150 के पार दर्ज किया जा रहा है. शुक्रवार सुबह के एक्यूआई पर अगर हम गौर करें तो चरखी दादरी में 192, चंडीगढ़ में 270, फरीदाबाद में 214, गुरुग्राम में 252, रोहतक में 156 एक्यूआई दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: केंद्र ने डीएपी सब्सिडी बढ़ाई, फसल बीमा योजना को भी बढ़ाया, सरकार के फैसले से किसान खुश - INCREASED DAP SUBSIDY

Last Updated : Jan 3, 2025, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details