चंडीगढ़: मौसम विभाग के अनुसार बीते 2 दिनों से एक ओर जहां हरियाणा के अधिकांश जिलों में कोहरे की चादर देखी जा रही है. वहीं, आज (गुरुवार) और शुक्रवार को मौसम साफ रहने वाला है. इसके बावजूद तेज हवाओं का असर लगातार बना रहेगा. आज दिन भर जहां तेज हवाएं चलेंगी. वहीं, सुबह की शुरुआत कोहरे से हो सकती है.
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान: मौसम विभाग के अनुसार जैसे-जैसे सूरज निकलेगा कोहरा कम होता जाएगा, लेकिन इस बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. ऐसे में दिन में तापमान में बदलाव देखा जा रहा है. वहीं, हरियाणा के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के पूर्वी हिस्सों के साथ-साथ दिल्ली और एनसीआर में अगले 24 घंटों के दौरान रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है.
अगले तीन दिनों तक हरियाणा में मौसम रहेगा साफ: मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार जहां बुधवार की सुबह घना कोहरा देखा गया था. इसके चलते संबंधित इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. गुरुवार को जहां सुबह के समय हल्का कोहरे की चादर देखी जा सकती है. वहीं, दिन के समय तेज धूप और शाम के समय हल्के बादल छाए हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा आने वाले तीन दिनों में मौसम साफ रहेगा. वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर भी काम होता देखा जा रहा है.