भिवानी: शहर में रविवार रात एक मकान में आग लग गई. आग की चपेट में आने से दुकान के ऊपर बने आवासीय परिसर में सो रहे एक व्यापारी की मौत हो गई. वहीं उनका बेटा आग में झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है.
घायल अवस्था में बचकर बाहर निकला: स्थानीय निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि हालू बाजार स्थित बंसल किराना एंड ड्राई फ्रूट स्टोर के ऊपर मकान बना है. मकान में ही दुकान का सामान रखा जाता है. हर रोज की तरह दुकान और मकान मालिक 75 वर्षीय हीरालाल और उसका परिवार रात को दुकान बंद कर सो गया. रात करीब 12 बजे अचानक ऊपर स्टोर में आग लग गई. आग लगने से हीरालाल की मौत हो गई. इस दौरान उनका 38 वर्षीय बेटा जितेंद्र जान बचा कर बाहर निकला.
समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम: स्थानीय निवासी ओमप्रकाश ने आरोप लगाया कि आग से बुरी तरह झुलसे जितेन्द्र ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया. पुलिस मौके पर पहुंची और जितेंद्र को नागरिक अस्पताल पहुंचाया. वहीं सूचना के काफी देर बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं आई. फायर स्टेशन में किसी ने काफी समय तक फोन नहीं उठाया तो खुद पड़ोस के लोग फायर ब्रिगेड स्टेशन पहुंचे और इसके बाद वहां से फायर ब्रिगेड की टीम आई. ओमप्रकाश ने मांग की है कि सरकार पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दे और फायर ब्रिगेड की लचर व्यवस्था में डीसी जांच कर सुधार करें.
आग के कारणों की जांच कर रही है पुलिस: मामले की जांच में जुटे सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी. आग की चपेट में आने से दुकानदार हीरालाल की मौत हो गई और उसका बेटा जितेन्द्र घायल है. उसे रोहतक रेफर किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है.