यमुनानगर: जिला सचिवालय के बाहर एसपी को शिकायत देकर आए दंपति ने पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि एक युवक ने उन्हें सुसाइड से रोक लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. दंपति अपने बेटे को विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एजेंटों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
एजेंटों ने की धोखाधड़ी : दरअसल, यमुनानगर के गांव प्रतापगढ़ के पति-पत्नी कर्मवीर और रेखा अपनी शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल के कार्यालय पहुंचे थे. पीड़ित कर्मवीर सिंह ने बताया कि उसके 21 वर्षीय बेटे प्रीत को कुछ समय पहले तीन एजेंटों ने थाईलैंड भेजने की बात कही थी लेकिन उन दलालों ने उसे थाईलैंड ना भेज कर लाउस भेज दिया. जहां पर उसका कुछ अपराधिक तत्वों के द्वारा अपहरण कर लिया गया और उसे टॉर्चर किया गया. इसके बाद किडनैपर ने उनसे पैसे की डिमांड की. पहले तो उन्होंने ₹50000 उनके अकाउंट में भेज दिए, लेकिन फिर बाद में किडनैपर्स ने बेटे की वीडियो बनाकर उसे भेजी. इस पर फिर से उन्होंने उनके खाते में 65000 के करीब पैसे डाले. इसके बाद उन्होंने बेटे को छोड़ दिया.
थाने और एसपी में कई बार चक्कर काटे, हर बार निराशा मिली : उन्होंने बताया कि बेटा जब घर आया तो उन्होंने यमुनानगर सदर पुलिस थाने में एजेंटों के खिलाफ शिकायत दी, लेकिन वहां पर पुलिस कर्मचारियों द्वारा उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे हताश और परेशान होकर उन्होंने दो-तीन दिन पहले एक शिकायत एसपी को दी थी. लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. आज पीड़ित दंपती एसपी कार्यालय पर अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे, लेकिन आज भी उन्हें केवल आश्वासन ही मिला. उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई. जिससे हताश और परेशान होकर दंपती ने आत्महत्या करने का प्रयास किया.
क्या बोले जांच अधिकारी : जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि दंपती ने सुसाइड करने का प्रयास किया था, हालांकि एक युवक द्वारा उन्हें रोक लिया गया, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पीड़ित कर्मवीर को 112 पुलिस गाड़ी में बिठाकर हुडा थाना में ले आई.
इसे भी पढ़ें : झज्जर में डंकी रूट से विदेश भेजने वाले एजेंट पर मामला दर्ज, अमेरिका से डिपोर्ट दीपक ने की थी शिकायत
इसे भी पढ़ें : डंकी रूट से अमेरिका भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई जारी, अंबाला और जींद में भी दर्ज हुई FIR
बाइट- विनोद कुमार, जांच अधिकारी
बाइट- करमवीर सिंह, पीड़ित व्यक्ति