ETV Bharat / state

फरीदाबाद में ममता शर्मसार, बैग में मिली मृत नवजात बच्ची, अस्पताल पहुंचाने वाली महिला बोली- जिंदा बच जाती तो मैं उसे अपनाती - NEWBORN BABY FOUND IN BAG

फरीदाबाद में बैग में मिली नवजात बच्ची को महिला ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित किया गया. पुलिस जांच कर रही है.

NEWBORN BABY FOUND IN BAG
फरीदाबाद में नवजात की हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 24, 2025, 3:58 PM IST

फरीदाबाद: जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्या विहार पार्ट थर्ड में एक बैग में नवजात शिशु मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. एक महिला ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दरअसल, शनि मंदिर के पास कॉलोनी से सटी एयरफोर्स की बाउंड्री पर लोहे की ग्रिल लगी है. इसी ग्रिल पर एक बैग टंगा हुआ था. स्थानीय निवासी मनीषा ने अपने पति को इसकी जानकारी दी. पति ने बैग को नीचे उतारा तो उसमें एक नवजात बच्ची मिली. इसके बाद आसपास के लोगों को सूचना दी गई. इसी दौरान एक महिला उस बच्ची को लेकर वहां से चली गई. इससे पहले बच्ची को जिंदा मान कई महिलाएं उसे अपनाने के लिए आपस में भिड़ती नजर आई. लोगों ने बाद में बच्ची को महिला अंजनी को सौंपा, जिसे वो लेकर अस्पताल गई, लेकिन बच्ची बच नहीं पाई.

फरीदाबाद में नवजात की हत्या (Etv Bharat)

"वो जिंदा बचती तो मैं उसे पालती" : बच्ची को ले जाने वाली महिला अंजनी ने बताया कि वह सुबह मंदिर पूजा करने गई थी. वहां लोगों की भीड़ देखकर उसने बैग में छोड़ी गई बच्ची को देखा. अंजनी ने बच्ची को एक निजी अस्पताल ले जाकर दिखाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. अंजनी ने कहा, "मेरे बच्चे नहीं हैं और शादी को कई साल हो गए. मैं रोज मंदिर जाकर भगवान से संतान मांगती थी. आज जब मैंने बच्ची को बैग में देखा और कोई उसे छू नहीं रहा था, तो मैंने सोचा कि इसे क्यों न पाल लिया जाए. इसलिए मैं उसे अस्पताल ले गई और पुलिस को भी सूचना दी. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मैं बच्ची को लेकर घर आई, तभी पुलिस भी पहुंच गई."

महिला पति के साथ उसे अस्पताल ले गई : पल्ला थाना के SHO रणवीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक नवजात बच्ची बैग में मिली है. मौके पर पहुंचने पर बच्ची वहां नहीं थी. एक स्थानीय महिला अपने पति के साथ उसे अस्पताल ले गई थी. महिला का पता लगाया गया और उसने फोन पर सारी जानकारी दी. पुलिस उसके घर पहुंची तो बच्ची मृत थी और महिला रो रही थी. बच्ची को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस जांच कर रही है कि बच्ची को कौन छोड़ गया. SHO ने कहा, "इस घिनौने कृत्य को अंजाम देने वाले को बख्शा नहीं जाएगा और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा."

इसे भी पढ़ें : मानवता हुई शर्मसार: मां ने सड़क पर कुत्तों के बीच नवजात को फेंका, महिला ने बचाई जान, कहा- अगर प्रशासन...

इसे भी पढ़ें : करनाल में इंसानियत शर्मसार, कंबल से लिपटा मिला भ्रूण

फरीदाबाद: जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्या विहार पार्ट थर्ड में एक बैग में नवजात शिशु मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. एक महिला ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दरअसल, शनि मंदिर के पास कॉलोनी से सटी एयरफोर्स की बाउंड्री पर लोहे की ग्रिल लगी है. इसी ग्रिल पर एक बैग टंगा हुआ था. स्थानीय निवासी मनीषा ने अपने पति को इसकी जानकारी दी. पति ने बैग को नीचे उतारा तो उसमें एक नवजात बच्ची मिली. इसके बाद आसपास के लोगों को सूचना दी गई. इसी दौरान एक महिला उस बच्ची को लेकर वहां से चली गई. इससे पहले बच्ची को जिंदा मान कई महिलाएं उसे अपनाने के लिए आपस में भिड़ती नजर आई. लोगों ने बाद में बच्ची को महिला अंजनी को सौंपा, जिसे वो लेकर अस्पताल गई, लेकिन बच्ची बच नहीं पाई.

फरीदाबाद में नवजात की हत्या (Etv Bharat)

"वो जिंदा बचती तो मैं उसे पालती" : बच्ची को ले जाने वाली महिला अंजनी ने बताया कि वह सुबह मंदिर पूजा करने गई थी. वहां लोगों की भीड़ देखकर उसने बैग में छोड़ी गई बच्ची को देखा. अंजनी ने बच्ची को एक निजी अस्पताल ले जाकर दिखाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. अंजनी ने कहा, "मेरे बच्चे नहीं हैं और शादी को कई साल हो गए. मैं रोज मंदिर जाकर भगवान से संतान मांगती थी. आज जब मैंने बच्ची को बैग में देखा और कोई उसे छू नहीं रहा था, तो मैंने सोचा कि इसे क्यों न पाल लिया जाए. इसलिए मैं उसे अस्पताल ले गई और पुलिस को भी सूचना दी. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मैं बच्ची को लेकर घर आई, तभी पुलिस भी पहुंच गई."

महिला पति के साथ उसे अस्पताल ले गई : पल्ला थाना के SHO रणवीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक नवजात बच्ची बैग में मिली है. मौके पर पहुंचने पर बच्ची वहां नहीं थी. एक स्थानीय महिला अपने पति के साथ उसे अस्पताल ले गई थी. महिला का पता लगाया गया और उसने फोन पर सारी जानकारी दी. पुलिस उसके घर पहुंची तो बच्ची मृत थी और महिला रो रही थी. बच्ची को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस जांच कर रही है कि बच्ची को कौन छोड़ गया. SHO ने कहा, "इस घिनौने कृत्य को अंजाम देने वाले को बख्शा नहीं जाएगा और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा."

इसे भी पढ़ें : मानवता हुई शर्मसार: मां ने सड़क पर कुत्तों के बीच नवजात को फेंका, महिला ने बचाई जान, कहा- अगर प्रशासन...

इसे भी पढ़ें : करनाल में इंसानियत शर्मसार, कंबल से लिपटा मिला भ्रूण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.