हिसार : हरियाणा के हिसार के सीसवाला में शादी के दौरान भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की दीवानगी देखने को मिली. शादी समारोह के दौरान दूल्हा-दुल्हन का मंच खाली नज़र आया और लोग भारत-पाक मैच देखते हुए नज़र आए.
शादी में मैच का क्रेज : हिसार के सीसवाला गांव में राजपाल गुरी की बेटी की शादी थी. रविवार को शादी के दौरान क्रिकेट का क्रेज़ पूरी तरह से छाया रहा. भारत-पाकिस्तान मैच की दीवानगी को देखते हुए शादी समारोह में डीजे फ्लोर के साथ ही क्रिकेट मैच दिखाने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी ताकि लोग शादी समारोह के दौरान क्रिकेट मैच का लुत्फ भी उठा सके. एक तरफ जहां डीजे बज रहा था तो वहीं क्रिकेट मैच का लाइव टेलिकास्ट भी बड़ी एलईडी स्क्रीन के जरिए किया जा रहा था.
मैच के आगे दूल्हा-दुल्हन को भूले लोग : हालांकि इस दौरान क्रिकेट की दीवानगी लोगों पर इस कदर हावी हुई कि वे दूल्हा-दुल्हन को ही भूल गए. मंच पर जहां दूल्हा-दुल्हन नज़र आ रहे थे, वहीं लोग उन्हें छोड़ क्रिकेट मैच देखने में मशगूल रहे. मैच वाली स्क्रीन के सामने लोगों की भीड़ लगी हुई थी और लोग विराट के चौकों की बरसात पर इंडिया-इंडिया चिल्ला रहे थे. हालात ये हो गए कि कई लोगों ने विराट कोहली के शतक को देखने के लिए शादी का खाना तक छोड़ दिया और शतक पूरा होने पर तालियां बजाकर खुशियां मनाई. मैच में भारत की शानदार जीत के बाद गांव में जमकर आतिशबाज़ी भी की गई.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, मुफ्त जल कनेक्शन, महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट
ये भी पढ़ें : हरियाणवी छोरे को हुआ फ्रांसीसी मेम से प्यार, पलवल लौटकर गांव में हिंदू रीति-रिवाज से की शादी
ये भी पढ़ें : हरियाणा में हेलीकॉप्टर से उड़ गई दुल्हनियां, देखते रह गए लोग, क्लिक करके देखिए वीडियो