रोहतक: शहर के संजय नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भाई ने अपनी बहन की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. यह घटना सोमवार शाम करीब 6:00 बजे की है. जानकारी के अनुसार, आरोपी योगेश को पता चला कि उसकी 29 वर्षीय बहन रितु ने उनकी मां पर हमला किया था. मां को बचाने के प्रयास में गुस्से में आकर योगेश ने रितु पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
खुद ही पुलिस को सूचना दी : घटना के बाद योगेश ने खुद पुलिस को फोन कर अपनी करतूत की जानकारी दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपी योगेश को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह पारिवारिक विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.
जेबीटी टॉपर रही है मृतका : पुलिस के अनुसार, रितु मानसिक रूप से परेशान थी, जिससे दुखी होकर योगेश ने यह कदम उठाया. डीएसपी रवि खुंडिया ने कहा कि मामले की जांच जारी है और आरोपी के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. बता दें कि मृतका जेबीटी टॉपर रही है. उसकी आयु लगभग 29 साल थी. किसी बात को लेकर मृतका का उसकी मां के साथ झगड़ा हो गया था, जिसमें मृतका ने मां पर हाथ उठाया था. आरोपी इससे नाराज हो गया, और उसने फिर ये कदम उठाया.
इसे भी पढ़ें : झज्जर जमीनी विवाद: जेठ ने छोटे भाई की विधवा पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, वारदात के बाद आत्महत्या का प्रयास
इसे भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र में लड़की का शव मिलने के तीन दिन बाद बड़ा खुलासा, दहला देने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने