अंबाला:पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के बाद अंबाला में ठंड काफी बढ़ गई है. आलम यह है कि लोग जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं. साथ ही ठंड से बचाव के लिए लोग हीटर या फिर अलाव का सहारा ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में ठिठुरन बढ़ गई है. अंबाला में पिछले कई दिनों से धूप भी नहीं निकला है. इस कारण लोगों को और भी अधिक परेशानी हो रही है.
अलाव का सहारा ले रहे लोग: दरअसल पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है. पश्चिम से चलने वाली शरद हवाओं के कारण पारा लुढ़क गया है. इससे अंबाला में सर्दी का सितम बढ़ गया है. बारिश के बाद तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. बढ़ती ठंड ने लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है. ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं. बढ़ती ठंड का असर लोगों के व्यापार पर भी पड़ने लगा है. लोग बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं.