शिमला: शिरोमणि अकाली दल के नेता सिमरनजीत सिंह मान के सांसद कंगना रनौत पर की गई अभद्र टिप्पणी मामले में हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा एक्शन लिया गया है. हरियाणा महिला आयोग ने कंगना रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए सिमरनजीत सिंह मान को नोटिस जारी किया है.
विक्रमादित्य सिंह ने दी प्रतिक्रिया
पंजाब के पूर्व सांसद और शिरोमणि अकाली दल के नेता सिमरनजीत सिंह मान के कंगना रनौत पर की गई अभद्र टिप्पणी से हिमाचल में भी सियासत उफान पर है. अकाली दल के नेता की अभद्र टिप्पणी पर हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वो इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं, लेकिन बतौर सांसद और महिला होने के नाते उनका सम्मान किया जाना चाहिए.
भाजपा ने भी कहा था संयम बरतने को
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के नेता सिमरनजीत सिंह मान के विवादित बयान पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया, लेकिन कंगना रनौत को लेकर उन्होंने कहा, "वे मंडी से जीती हुई हमारी सम्मानित सदस्य हैं. हम बतौर महिला उनका मान सम्मान करते हैं. मगर ये जरूर है कि उन्होंने जो टिप्पणियां की है उस पर उनको आत्म चिंतन करना चाहिए. भाजपा ने भी उनको बयानों को लेकर संयम बरतने को कहा है."