चंडीगढ़: पंजाब से अलग होने के बाद से ही हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी विवादों में रही है. कमेटी बनने के बाद से सिख नेताओं में आपसी खींचतान देखने को मिली. इस बीच कई प्रधान बनाए गए और खारिज किए गए. जिसके बाद सिख नेताओं ने सरकार से हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के लिए चुनाव करवाने की अपील की थी. काफी समय हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए नई वोट बनाई जा रही थी, जो पूरी हो गई है.
6 मार्च को होगा हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव: अब हरियाणा सरकार ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव घोषणा कर दी है. हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव 6 मार्च 2024 को होंगे. इसके लिए हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त जस्टिस एचएस भल्ला ने प्रदेश में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रथम आम चुनाव को सभी 40 वार्डों में संचालित करने का शेड्यूल जारी कर दिया है.
यहां जाने चुनाव का शेड्यूल: आयुक्त द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार नामांकन आमंत्रित करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 9 फरवरी 2024 को सूचना जारी की जाएगी.. इसके बाद 10 फरवरी से 16 फरवरी (11 फरवरी को रविवार अवकाश और 14 फरवरी के दिन राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) तक नामांकन भरे जाएंगे. प्रतिदिन भरे जाने वाले नामांकन की सूची भी 10 फरवरी से 16 फरवरी (11 फरवरी को रविवार अवकाश और 14 फरवरी के दिन राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) तक निर्धारित बोर्ड पर चिपकाई जाएगी. इसके बाद 17 फरवरी को नामांकन की छंटनी की जाएगी.