हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

6 मार्च को होंगे हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव, जानें शेड्यूल और नामांकन की प्रक्रिया - हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक

Hsgpc Election 2024: हरियाणा सरकार ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव घोषणा कर दी है. हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव 6 मार्च 2024 को होंगे.

Hsgpc Election 2024
Hsgpc Election 2024

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 7, 2024, 7:59 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब से अलग होने के बाद से ही हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी विवादों में रही है. कमेटी बनने के बाद से सिख नेताओं में आपसी खींचतान देखने को मिली. इस बीच कई प्रधान बनाए गए और खारिज किए गए. जिसके बाद सिख नेताओं ने सरकार से हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के लिए चुनाव करवाने की अपील की थी. काफी समय हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए नई वोट बनाई जा रही थी, जो पूरी हो गई है.

6 मार्च को होगा हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव: अब हरियाणा सरकार ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव घोषणा कर दी है. हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव 6 मार्च 2024 को होंगे. इसके लिए हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त जस्टिस एचएस भल्ला ने प्रदेश में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रथम आम चुनाव को सभी 40 वार्डों में संचालित करने का शेड्यूल जारी कर दिया है.

यहां जाने चुनाव का शेड्यूल: आयुक्त द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार नामांकन आमंत्रित करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 9 फरवरी 2024 को सूचना जारी की जाएगी.. इसके बाद 10 फरवरी से 16 फरवरी (11 फरवरी को रविवार अवकाश और 14 फरवरी के दिन राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) तक नामांकन भरे जाएंगे. प्रतिदिन भरे जाने वाले नामांकन की सूची भी 10 फरवरी से 16 फरवरी (11 फरवरी को रविवार अवकाश और 14 फरवरी के दिन राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) तक निर्धारित बोर्ड पर चिपकाई जाएगी. इसके बाद 17 फरवरी को नामांकन की छंटनी की जाएगी.

अगर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा किसी उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया जाता है, तो वो 19 फरवरी तक उपायुक्त को प्रार्थना पत्र दे सकता है. जिसके बारे में उपायुक्त 20 फरवरी को अपना निर्णय देंगे. उसी दिन 20 फरवरी को ही वैध नामांकनों की सूची लगा दी जाएगी. अगले दिन 21 फरवरी को नामांकन वापस लिए जा सकते हैं. इसके अलावा 23 फरवरी को पोलिंग स्टेशनों की सूची बोर्ड पर चिपका दी जाएगी. चुनाव आयुक्त के अनुसार 6 मार्च 2024 को मतदान करवाया जाएगा. मतदान का समय सुबह 8 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक रहेगा. मतों की गिनती मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद की जाएगी और रिटर्निंग अधिकारी द्वारा उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 23 फरवरी को पेश होगा हरियाणा का बजट, स्पीकर ने CM और नेता प्रतिपक्ष के साथ की बैठक

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाएगी, केजरीवाल को हुड्डा की नसीहत- ED की जांच में करें सहयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details