हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी की 10वीं-12वीं की फाइनल लिस्ट, जानिए कैसे ठीक करा सकते हैं अशुद्धि - सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षा

Haryana School Education Board: सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षा फरवरी-मार्च-2024 को लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. अगर विद्यार्थियों की कट लिस्ट में किसी तरह की कोई अशुद्धि है तो 7 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन कैसे करना है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Senior Secondary Annual Examination
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं की फाइनल लिस्ट

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 26, 2024, 2:22 PM IST

Updated : Jan 26, 2024, 9:15 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षा फरवरी-मार्च-2024 के सभी राजकीय एवं अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों और गुरुकुल, विद्यापीठों के परीक्षार्थियों की फाइनल कट लिस्ट 24 जनवरी से लाइव कर दी गई हैं. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए विद्यालयी परीक्षार्थियों की फाइनल कट लिस्ट विद्यालयों की लॉगिन आईडी पर 24 जनवरी से अपलोड कर दी गई है.

डॉ. वीपी यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि विद्यालय प्रधान, विद्यालयों को जारी किए गए लॉगिन आईडी और पासवर्ड से डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सभी राजकीय एवं अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों और गुरुकुल और विद्यापीठों के परीक्षार्थियों की कट लिस्ट में दर्ज विवरणों जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, लिंग, जन्म तिथि, आधार नंबर, विषय, जाति आदि में कोई अशुद्धि है तो वे 7 फरवरी तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से 300 रुपए प्रति शुद्धि शुल्क सहित विवरणों में शुद्धि करवा सकते हैं.

इस संबंध में सभी विद्यालयों को बोर्ड कार्यालय की तरफ से ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा. इसके बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर कट लिस्ट डाउनलोड कर ऑनलाइन शुद्धि कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि ऑफलाइन मोड से विवरणों में शुद्धि करवाने के लिए विद्यालय प्रधान मूल साक्ष्यों सहित 7 फरवरी तक कार्य दिवसों (working days) में बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर नियमानुसार शुद्धि करवा सकते हैं. निर्धारित तिथि खत्म होने के बाद किसी प्रकार के प्रतिवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा. साथ ही किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए विद्यालय स्वयं जिम्मेदार होगा.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 2024 के लिए चार स्थानीय अवकाश घोषित, स्कूल शिक्षा निदेशालय का आदेश

ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस 2024: हरियाणा में कैदियों को 2 महीने तक की छूट, राम रहीम को भी मिलेगा लाभ

Last Updated : Jan 26, 2024, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details