ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने अधिकारी को फटकारा, फोन कर ठेकेदार की भी लगाई क्लास, बोली- थर्ड क्वालिटी का हो रहा काम - VINESH PHOGAT ANGRY ON OFFICIALS

Vinesh Phogat Angry on Officials: कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने जब निर्माण कार्य में लगी घटिया सामग्री देखी, तो तुरंत निर्माण कार्य को रुकवा दिया.

Vinesh Phogat Angry on Officials
कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने अधिकारियों को फटकारा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 12, 2025, 9:53 AM IST

जींद: एनएच 352 पर नाले का निर्माण कार्य चल रहा है. जुलाना हलके के दौरे पर निकली कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने जब निर्माण कार्य में लगी घटिया सामग्री देखी, तो तुरंत निर्माण कार्य को रुकवा दिया. उन्होंने मौके पर पीडब्लूडी विभाग के अभियंता राजकुमार नैन से बात की. विनेश फोगाट ने अधिकारी से कहा कि नाले निर्माण कार्य में बिल्कुल थर्ड क्वालिटी का सामान प्रयोग किया जा रहा है. ऐसे ये नाला एक साल भी नहीं टिकेगा.

कांग्रेस विधायक ने अधिकारी को फटकारा: विनेश फोगाट ने कहा कि नाले में सरिये का प्रयोग नहीं किया जा रहा. लगाई गई ईंट भी खराब लगी हुई हैं. कांग्रेस विधायक ने पीडब्लूडी विभाग के अभियंता राजकुमार नैन से फोन कर कहा कि आप वीडियो देखो, हम आपके पास भेज देते हैं. नाले से पूरे शहर की निकासी होगी. ऐसे में ये नाला एक साल भी नहीं चल पाएगा. जल्द ही निर्माण कार्य अच्छी क्वालिटी के साथ शुरू करें.

घटिया निर्माण समाग्री पर उठाए सवाल: फोन पर ही अधिकारी ने विनेश फोगाट को कहा कि मौके का मुआयना करेंगे. इस पर विनेश फोगाट ने कहा कि जब तक आप आओगे, तब तक सारा सामान सीमेंट से ढक दिया जाएगा. आप अभी काम रुकवाओ और सैंपल अभी मंगवाओ. हम अपनी गाड़ी में सैंपल रखवा लेते हैं और आपको दिखाते हैं.

विनेश फोगाट ने ठेकेदार को भी लताड़ा: इस बीच विनेश फोगाट ने ठेकेदार से भी बात करनी चाही, लेकिन ठेकेदार मौके पर नहीं मिला. जब उन्होंने मौके पर मौजूद मजदूरों से ठेकेदार का नंबर पूछा तो मजदूरों ने कहा कि उनके पास ठेकेदार का नंबर नहीं है. इस पर विधायक ने कहा कि ठेकेदार की चंडीगढ़ में बैठक चल रही है. ठेकेदार से जब विनेश फोगाट ने फोन पर बात की, तो विधायक ने पूछा कि आपने कभी यहां आकर देखा है कि कैसा सामान लगाया जा रहा है?

ठेकेदार ने कहा कि कहा कि एक नंबर की ईंट लगाई जा रही है. इसके जवाब में विनेश फोगाट ने कहा कि कहां है एक नंबर की ईंट? मुझे दिखाओ. इस पर ठेकेदार ने कहा कि एक ट्रॉली खराब ईंटों की आ गई थी. इसे हटाकर अच्छी ईंटों को लगाया जाएगा. फिलहाल विधायक ने काम रुकवा दिया.

ये भी पढ़ें- "मिलेनियम सिटी को ऐसा बस स्टैंड ?", गुरुग्राम पहुंचे गब्बर ने अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार - ANIL VIJ VISIT GURUGRAM BUSSTAND

जींद: एनएच 352 पर नाले का निर्माण कार्य चल रहा है. जुलाना हलके के दौरे पर निकली कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने जब निर्माण कार्य में लगी घटिया सामग्री देखी, तो तुरंत निर्माण कार्य को रुकवा दिया. उन्होंने मौके पर पीडब्लूडी विभाग के अभियंता राजकुमार नैन से बात की. विनेश फोगाट ने अधिकारी से कहा कि नाले निर्माण कार्य में बिल्कुल थर्ड क्वालिटी का सामान प्रयोग किया जा रहा है. ऐसे ये नाला एक साल भी नहीं टिकेगा.

कांग्रेस विधायक ने अधिकारी को फटकारा: विनेश फोगाट ने कहा कि नाले में सरिये का प्रयोग नहीं किया जा रहा. लगाई गई ईंट भी खराब लगी हुई हैं. कांग्रेस विधायक ने पीडब्लूडी विभाग के अभियंता राजकुमार नैन से फोन कर कहा कि आप वीडियो देखो, हम आपके पास भेज देते हैं. नाले से पूरे शहर की निकासी होगी. ऐसे में ये नाला एक साल भी नहीं चल पाएगा. जल्द ही निर्माण कार्य अच्छी क्वालिटी के साथ शुरू करें.

घटिया निर्माण समाग्री पर उठाए सवाल: फोन पर ही अधिकारी ने विनेश फोगाट को कहा कि मौके का मुआयना करेंगे. इस पर विनेश फोगाट ने कहा कि जब तक आप आओगे, तब तक सारा सामान सीमेंट से ढक दिया जाएगा. आप अभी काम रुकवाओ और सैंपल अभी मंगवाओ. हम अपनी गाड़ी में सैंपल रखवा लेते हैं और आपको दिखाते हैं.

विनेश फोगाट ने ठेकेदार को भी लताड़ा: इस बीच विनेश फोगाट ने ठेकेदार से भी बात करनी चाही, लेकिन ठेकेदार मौके पर नहीं मिला. जब उन्होंने मौके पर मौजूद मजदूरों से ठेकेदार का नंबर पूछा तो मजदूरों ने कहा कि उनके पास ठेकेदार का नंबर नहीं है. इस पर विधायक ने कहा कि ठेकेदार की चंडीगढ़ में बैठक चल रही है. ठेकेदार से जब विनेश फोगाट ने फोन पर बात की, तो विधायक ने पूछा कि आपने कभी यहां आकर देखा है कि कैसा सामान लगाया जा रहा है?

ठेकेदार ने कहा कि कहा कि एक नंबर की ईंट लगाई जा रही है. इसके जवाब में विनेश फोगाट ने कहा कि कहां है एक नंबर की ईंट? मुझे दिखाओ. इस पर ठेकेदार ने कहा कि एक ट्रॉली खराब ईंटों की आ गई थी. इसे हटाकर अच्छी ईंटों को लगाया जाएगा. फिलहाल विधायक ने काम रुकवा दिया.

ये भी पढ़ें- "मिलेनियम सिटी को ऐसा बस स्टैंड ?", गुरुग्राम पहुंचे गब्बर ने अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार - ANIL VIJ VISIT GURUGRAM BUSSTAND

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.