पटना:हरियाणा विधानसभा चुनावके लिए मतगणना खत्म हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. वहीं, रेवाड़ी सीट पर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. 20 राउंड की काउंटिंग हुई और शुरुआत के बाद लगातार पीछे चलते रहे. आखिरकार उन्हें बीजेपी के लक्ष्मण सिंह यादव ने भारी मतों से हरा दिया. चिरंजीव राव को जहां 54978 वोट मिले, वहीं बीजेपी के लक्ष्मण सिंह यादव को 83747 वोट मिले.
रेवाड़ी सीट पर लालू के दामाद हारे: रेवाड़ी विधानसभा सीट से लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव कांग्रेस के कैंडिडेट थे. उनका मुकाबला बीजेपी के लक्ष्मण सिंह यादव से था. वहीं दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी से सोमाणी विजय उम्मीदवार थे. शुरुआत दौर में चिरंजीव आगे चल रहे थे लेकिन बाद में बीजेपी प्रत्याशी ने उनको पछाड़ दिया.
तेजप्रताप ने किया था जीजा के लिए प्रचार:अपने जीजा के जिताने के लिए आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव ने भी हरियाणा जाकर चुनाव प्रचार किया था. वहीं, तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्य समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने भी वीडियो संदेश जारी कर उनके पक्ष में रेवाड़ी की जनता से वोट की अपील की थी.