बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव के दामाद की हरियाणा में करारी हार, BJP के उम्मीदवार ने 28769 वोटों से दी मात - HARYANA RESULT 2024

हरियाणा में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव चुनाव हार गए हैं. रेवाड़ी विधानसभा सीट पर उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा.

CHIRANJEEV RAO
लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव पीछे (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 8, 2024, 12:37 PM IST

Updated : Oct 8, 2024, 6:31 PM IST

पटना:हरियाणा विधानसभा चुनावके लिए मतगणना खत्म हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. वहीं, रेवाड़ी सीट पर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. 20 राउंड की काउंटिंग हुई और शुरुआत के बाद लगातार पीछे चलते रहे. आखिरकार उन्हें बीजेपी के लक्ष्मण सिंह यादव ने भारी मतों से हरा दिया. चिरंजीव राव को जहां 54978 वोट मिले, वहीं बीजेपी के लक्ष्मण सिंह यादव को 83747 वोट मिले.

रेवाड़ी सीट पर लालू के दामाद हारे: रेवाड़ी विधानसभा सीट से लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव कांग्रेस के कैंडिडेट थे. उनका मुकाबला बीजेपी के लक्ष्मण सिंह यादव से था. वहीं दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी से सोमाणी विजय उम्मीदवार थे. शुरुआत दौर में चिरंजीव आगे चल रहे थे लेकिन बाद में बीजेपी प्रत्याशी ने उनको पछाड़ दिया.

लालू यादव की बेटी अनुष्का और दामाद चिरंजीव राव (ETV Bharat)

तेजप्रताप ने किया था जीजा के लिए प्रचार:अपने जीजा के जिताने के लिए आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव ने भी हरियाणा जाकर चुनाव प्रचार किया था. वहीं, तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्य समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने भी वीडियो संदेश जारी कर उनके पक्ष में रेवाड़ी की जनता से वोट की अपील की थी.

चिरंजीव राव के लिए तेजप्रताप ने किया था प्रचार (ETV Bharat)

अनुष्का के पति हैं चिरंजीव:लालू यादव और राबड़ी देवी की छठी बेटी अनुष्का राव की शादी चिरंजीव राव से हुई है. चिरंजीव हरियाणा के पूर्व ऊर्जा मंत्री अजय सिंह यादव के बेटे हैं. अनुष्का ने भी इस चुनाव में पति के लिए जमकर प्रचार किया था.

पति के लिए प्रचार करतीं अनुष्का राव (ETV Bharat)

पिता-दादा भी रह चुके हैं विधायक:रेवाड़ी विधानसभा सीट से चिरंजीव राव के दादा राव अभय सिंह एक बार और उनके पिता कैप्टन अजय सिंह यादव छह बार विधायक रह चुके हैं. वह खुद भी एक बार विधायक रह चुके हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी. उस चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी कैंडिडेट सुनील कुमार को 1317 वोटों से मात दी थी.

ये भी पढ़ें:लाइव Haryana Result 2024 LIVE: हरियाणा के रुझानों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, अनिल विज ने बनाई बढ़त, बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न

Last Updated : Oct 8, 2024, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details