करनाल: हरियाणा पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने लोकसभा चुनाव के दौरान वोट फॉर पेंशन अभियान के तहत करनाल में एक सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली योजना (ओपीएस) के मुद्दे को मजबूती से उठाना और वोट फॉर ओपीएस का प्रत्येक गांव और बूथ स्तर पर सफल संचालन सुनिश्चित करना रहा. इस दौरान कर्मचारियों ने कहा "हरियाणा के लगभग 5 लाख कर्मचारियों का लोकसभा चुनाव में असर देखने को मिल सकता है. कर्मचारियों ने कहा कि जो पेंशन बहाल करेगा. वही प्रदेश में राज करेगा."
करनाल में हरियाणा पेंशन बहाली संघर्ष समिति की बैठक: हरियाणा के विभिन्न विभागों में जुड़े कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने की मांग लगातार करते हुए नजर आ रहे हैं. लोकसभा के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव भी होना है. ऐसे में कर्मचारियों ने फैसला किया है कि अगर सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती तो उन्हें चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली की मांग: हरियाणा पेंशन बहाली संघर्ष समिति के राज्य अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए हरियाणा के सभी विभागों के कर्मचारी 19 फरवरी 2023 को पंचकूला में और 11 फरवरी 2024 को जींद में खुले मंच से शपथ ले चुके हैं कि उनके परिवार और रिश्तेदार कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की बहाली के लिए वोट करेंगे. राज्य अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल ने कहा कि जैसे ही आदर्श चुनाव आचार संहिता देश और प्रदेश से समाप्त होगी. उसके तुरंत बाद एक बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी.