चंडीगढ़/करनाल:हरियाणा मेयर चुनाव के लिए बीजेपी के बाद कांग्रेस ने मेयर प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने अपने 8 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है.
इन प्रत्याशियों का नाम शामिल:कांग्रेस ने करनाल से मनोज वाधवा, रोहतक से सूरजमल, यमुनानगर से किरणा देवी, अंबाला से अमीषा चावला, सोनीपत से कमल, गुरुग्राम से सीमा पाहुजा, मानेसर से नीरज यादव और हिसार से कृष्ण सिंगला को प्रत्याशी घोषित किया है. जबकि पानीपत और फरीदाबाद के प्रत्याशियों की घोषणा कांग्रेस ने नहीं की है. इस बीच पूर्व कांग्रेसी मंत्री बिशनलाल सैनी ने यमुनानगर में सीएम सैनी की अध्यक्षता में बीजेपी ज्वाइन कर लिया है.
जानिए कौन हैं करनाल मेयर प्रत्याशी मनोज वाधवा:कांग्रेस ने करनाल से मेयर प्रत्याशी के लिए मनोज वाधवा को प्रत्याशी घोषित किया है. मनोज वाधवा करनाल के एक जाने-माने समाजसेवी और बिजनेसमैन हैं. मनोज राजनीति में भी पिछले काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं. साल 2014 विधानसभा से पहले तक वह इनेलो पार्टी में हुआ करते थे. विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में भाजपा पार्टी को ज्वाइन किया था, लेकिन साल 2024 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. हालांकि जब भारतीय जनता पार्टी में वह हुआ करते थे, तो वह मनोहर लाल खट्टर के काफी करीबी माने जाते थे, लेकिन किसी कारणों से उन्होंने इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा था.