ETV Bharat / state

सोनीपत हाईवे पर कार में लगी अचानक आग, कार चालक को नहीं मिला बचने का मौका, जलकर हुई मौत - SONIPAT DRIVER BURNT ALIVE

सोनीपत हाईवे पर एक कार में अचानक आग लग गई. कार चालक कार से निकलने की कोशिश करता रहा. हालांकि जलकर उसकी मौत हो गई.

Car Fire in Sonipat
सोनीपत में कार में लगी आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 19, 2025, 12:55 PM IST

सोनीपत: जिले में एक कार में आग लगने से चालक की जलकर मौत हो गई. घटना मंगलवार देर रात की है. सोनीपत जिले के नेशनल हाईवे 334-बी पर एक कार में अचानक आग लग गई. कार चालक ने कार से निकलने का काफी प्रयास किया. हालांकि वो असफल रहा और जलकर उसकी मौत हो गई. इधर आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी. हालांकि तब तक देर हो चुकी थी. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दिल्ली से लौट रहा था व्यापारी: ये पूरी घटना हरियाणा के सोनीपत जिले की है. जिले के खरखौदा में नेशनल हाईवे 334-बी पर ये हादसा हुआ. कार में दिल्ली का कपड़ा व्यापारी सवार था. वो व्यापारी रोहतक से दिल्ली लौट रहा था. अचानक रोहणा गांव के पास पहुंचते-पहुंचते उसकी कार में आग लग गई. व्यापारी ने कार से निकलने की कोशिश की. हालांकि वो बाहर नहीं निकलने में असफल रहा. कार के अंदर ही जलकर उसकी मौत हो गई.

सोनीपत हाईवे पर कार में लगी अचानक आग (ETV Bharat)

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया: इस बीच आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. हालांकि तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने व्यापारी के जले हुए शव को कार से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया.

मृतक का दिल्ली में है कपड़े का दुकान: पुलिस की मानें तो मृतक का नाम दीपक है. दिल्ली के रोहिणी का वो रहने वाला था. दीपक की दिल्ली के कुतुबगढ़ गांव में मामा-भांजा के नाम से रेडीमेड कपड़ों की दुकान है. वह मंगलवार को किसी काम से रोहतक आया था. देर शाम वो अपनी कार से दिल्ली लौट रहा था. गांव रोहणा के पास उसकी कार में अचानक से आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह जल गई. घटना के समय दीपक कार में अकेले था. आग इतनी तेजी से फैली कि उसे बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और उसकी मौत हो गई..

हाईवे पर यातायात प्रभावित: पुलिस के मुताबिक कार से दीपक का बुरी तरह से जला हुआ शव बरामद हुआ. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं, इस घटना के बाद नेशनल हाईवे पर आवाजाही प्रभावित हुई है.

ये भी पढ़ें:करनाल में स्पिनिंग मिल के गोदामों में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल जलकर हुआ खाक

सोनीपत: जिले में एक कार में आग लगने से चालक की जलकर मौत हो गई. घटना मंगलवार देर रात की है. सोनीपत जिले के नेशनल हाईवे 334-बी पर एक कार में अचानक आग लग गई. कार चालक ने कार से निकलने का काफी प्रयास किया. हालांकि वो असफल रहा और जलकर उसकी मौत हो गई. इधर आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी. हालांकि तब तक देर हो चुकी थी. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दिल्ली से लौट रहा था व्यापारी: ये पूरी घटना हरियाणा के सोनीपत जिले की है. जिले के खरखौदा में नेशनल हाईवे 334-बी पर ये हादसा हुआ. कार में दिल्ली का कपड़ा व्यापारी सवार था. वो व्यापारी रोहतक से दिल्ली लौट रहा था. अचानक रोहणा गांव के पास पहुंचते-पहुंचते उसकी कार में आग लग गई. व्यापारी ने कार से निकलने की कोशिश की. हालांकि वो बाहर नहीं निकलने में असफल रहा. कार के अंदर ही जलकर उसकी मौत हो गई.

सोनीपत हाईवे पर कार में लगी अचानक आग (ETV Bharat)

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया: इस बीच आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. हालांकि तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने व्यापारी के जले हुए शव को कार से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया.

मृतक का दिल्ली में है कपड़े का दुकान: पुलिस की मानें तो मृतक का नाम दीपक है. दिल्ली के रोहिणी का वो रहने वाला था. दीपक की दिल्ली के कुतुबगढ़ गांव में मामा-भांजा के नाम से रेडीमेड कपड़ों की दुकान है. वह मंगलवार को किसी काम से रोहतक आया था. देर शाम वो अपनी कार से दिल्ली लौट रहा था. गांव रोहणा के पास उसकी कार में अचानक से आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह जल गई. घटना के समय दीपक कार में अकेले था. आग इतनी तेजी से फैली कि उसे बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और उसकी मौत हो गई..

हाईवे पर यातायात प्रभावित: पुलिस के मुताबिक कार से दीपक का बुरी तरह से जला हुआ शव बरामद हुआ. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं, इस घटना के बाद नेशनल हाईवे पर आवाजाही प्रभावित हुई है.

ये भी पढ़ें:करनाल में स्पिनिंग मिल के गोदामों में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल जलकर हुआ खाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.