चंडीगढ़: हरियाणा में मंगलवार रात से ही कई जिलों में मौसम में बदलाव शुरू हो गया था. पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश के कई जिलों में दिख रहा है. बादल छाने के साथ ही कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 19 और 20 फरवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसका असर कई जिलों में देखने को मिल रहा है. कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी मंगलवार रात से ही शुरू हो गई थी.
येलो अलर्ट जारी: मौसम विभाग ने बुधवार को हरियाणा के 3 जिलों सिरसा, हिसार और फतेहाबाद में बूंदाबांदी की संभावना जताई है. इसका असर इन तीनों जिलों में दिख रहा है. हालांकि हरियाणा के बाकी जिलों में धूप खिली हुई है. हालांकि ठंडी हवाएं चलने से ठंड बढ़ गई है. वहीं, बुधवार को उत्तरी हरियाणा के जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है. आईएमडी चंडीगढ़ ने करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में दिनभर बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 19 और 20 फरवरी को येलो अलर्ट जारी किया है.
WEATHER WARNING MAP #PUNJAB #HARYANA DATED 18-02-2025 pic.twitter.com/C7V46iqMVC
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) February 18, 2025
हरियाणा राज्य में 21 फरवरी तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण समय-समय पर हवाओं में बदलाव के कारण 18 फरवरी से 20 फरवरी तक राज्य के अधिकांश भागों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. 20 फरवरी को उत्तरी व दक्षिण-पश्चिमी हरियाणा के अधिकांश क्षेत्रों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है.इससे दिन के तापमान में मामूली गिरावट होने की संभावना है. लेकिन 21 फरवरी के बाद राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा तथा रात्रि तापमान में गिरावट हो सकती है. -डॉ. मदन खीचड़, मौसम वैज्ञानिक
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 18-02-2025 pic.twitter.com/ecsYz7rXlU
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) February 18, 2025
21 फरवरी से मौसम होगा साफ: मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 21 फरवरी तक मौसम फिर से पूरी तरह साफ हो जाएगा. हालांकि फरवरी के अंत तक एक और पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद हरियाणा में तापमान में बढ़ोतरी होने से जहां एक ओर लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. वहीं, दूसरी ओर गर्मी बढ़ने से लोगों को दोपहर के समय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 19-02-2025 pic.twitter.com/kvKvQHm5pY
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) February 19, 2025
करनाल रहा सबसे ठंडा: आईएमडी चंडीगढ़ की मानें तो 19 फरवरी को 3 जिलों में जबकि 20 फरवरी को 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मंगलवार को सबसे अधिक ठंड करनाल में दर्ज की गई. करनाल में सबसे कम तापमान रहा. यहां का तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सबसे अधिक तापमान फरीदाबाद में 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का असर, फिर बारिश की चेतावनी, इन जिलों में दिखेगा असर