हिसार:हरियाणा में थर्ड हरियाणा मास्टर एथलीट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में हिसार के बुर्जुग दंपति ने 6 पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. यह प्रतियोगिता राज्य की राजधानी चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी. इससे पहले दोनों दंपति ने दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में 8 पदक जीते थे. बिमला ने शोट पुट व डिस्कस व जेवेलियन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है.
दंपत्ति को मिल रही बधाईयां: तेजपाल देशवाल ने 20 मीटर हैमर थ्रो फेंककर गोल्ड, 800 मीटर की दौड़ में सिल्वर मेडल व चार मिनट में गोल्ड मेडल जीता है. बिमला देवी ने शॉट डिस्कस थ्रो जेविलनय थ्रो में तीन स्वर्ण पदक जीते हैं. इससे पहले दोनों दंपति ने दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता मास्टर गेम्स प्रतियोगिता में आठ मेडल जीते थे. मेडल की जीत पर बुर्जग दंपति को पड़ोसियों ने भी बधाई दी है.
थाईलैंड में भी कर चुके देश का प्रतिनिधित्व: तेजपाल देशवाल 150 से अधिक पदक जीत चुके हैं. बिमला भी काफी पदक जीत चुकी हैं. राष्ट्रीय खेलों में तेजपाल देशवाल ने 150 से ज्यादा और बिमला देवी अब तक 73 से ज्यादा पदक जीतकर अपनी पहचान बना चुके हैं. थाईलैंड में 2004 में थाईलैंड में हुई वर्ल्ड मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तेजपाल देशवाल ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था. वे लगातार पांच सालों तक 5 किलोमीटर दौड़ में नेशनल चैंपियनशिप रहे हैं. सेना से रिटायरमेंट के बाद में भी खेलों में लगातार हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में 33वीं मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बुजुर्ग खिलाड़ियों ने दिखाया दम, करनाल के 29 बुजुर्गों ने जीते 65 मेडल
ये भी पढ़ें:खेल मंत्री पर छेड़खानी के आरोप मामले में रेणु भाटिया का बयान, नेशनल एथलिट के कहने पर राज्य महिला आयोग जांच कमेटी गठित करेगा