नूंह/भिवानी: हरियाणा में 25 मई को मतदान होगा और ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है. जिसके चलते जिला निर्वाचन अधिकारी समय-समय पर अधिकारियों की ड्यूटी लगा रहे हैं ताकि वोटिंग के पूरे इंतजाम किए जा सके. ऐसे में साफ-सफाई और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न करना के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
नूंह में जिला प्रशासन की चुनावी तैयारी: नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को चुनाव की ट्रेनिंग देते हुए कहा कि चुनाव सामग्री को संभालने के बाद पीठासीन अधिकारी अपने बूथ पर जाकर सबसे पहले बूथ का निरीक्षण करें. बूथ के अंदर किसी राजनेता की तस्वीर नहीं होनी चाहिए. कोई तस्वीर है तो उसे ढक दें या फिर कहीं और रखवा दें. मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन का स्थानी खिड़की से दूर होना चाहिए. जिससे कि मतदान की गोपनीयता बनी रहे. यह ध्यान रखें कि प्रत्येक मतदाता ईवीएम का बटन स्वयं दबाए. कोई मतदाता कुछ पूछता है तो उसका जवाब बूथ पर नियुक्त पोलिंग पार्टी के सदस्य दे सकते हैं. मतदाता के साथ कोई दूसरा आदमी ईवीएम के समीप ना जाए. इस मौके पर सभी पीठासीन अधिकारी व सहायक पीठासीन अधिकारियों को निष्पक्षता से मतदान करवाने की शपथ भी दिलाई गई.
भिवानी में भी फुल तैयारी: वहीं, भिवानी में भी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां व नेता प्रचार में जुटे हैं. वही, जिला प्रशासन मतदान व मतगणना की तैयारियां कर रहा है. जिसको लेकर भिवानी निर्वाचन अधिकारी नरेश नरवाल ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ एसडीएम व सीटीएम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि मतदान व मतगणना को शांतिपूर्वक व ज्यादा से ज्यादा करवाने के लिए हमारी सभी तैयारियां पूरी है.