चंडीगढ़: अवैध रूप से अमेरिका गए भारतीयों का दूसरा बैच आज यानी 15 फरवरी 2025 की रात 10 बजे पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचेगा. जहाज में 119 भारतीय होंगे. इसमें पंजाब के 67 और हरियाणा के 33 लोग शामिल हैं. इससे पहले 5 फरवरी को अमेरिकी एयरफोर्स का जहाज 104 भारतीयों को अमृतसर लेकर पहुंचा था. तब डिपोर्ट किए गए लोगों के हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां डाली गई थी.
आज फिर अमेरिका से डिपोर्ट होंगे 119 भारतीय: क्या इस बार भी भारतीयों को ऐसे ही बेड़ियों और हथकड़ी में बांधकर लाया जाएगा. इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. रात 10 बजे अमेरिका का जहाज अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचेगा. वहां से वेरिफिकेशन के बाद युवाओं को उनके घर भेजा जाएगा.
अवैध अप्रवासियों को क्यों निकाल रहे ट्रम्प? अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ली. इसी के साथ एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन करके उन्होंने अवैध अप्रवासियों की एंट्री बैन करने का ऐलान किया. इसी तरह वो अब अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे लोगों को डिपोर्ट कर रहे हैं.
क्या मानते हैं ट्रंप? ट्रंप ने चुनाव कैंपेन में भी अवैध अप्रवासियों को देश से निकालने का वादा किया था. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का मानना है कि दूसरे देशों के लोग अमेरिका में अवैध तरीके से घुसकर अपराध करते हैं. नौकरियों के बड़े हिस्से पर अप्रवासियों का कब्जा है, इससे अमेरिकी लोगों को नौकरी नहीं मिलती.