हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 7 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ में जाएंगे. सीएम के साथ कई मंत्री भी महाकुंभ मेले में जायेंगे.
Haryana Live: देशभर में मनाई जा रही मकर संक्रांति, महाकुंभ जाएंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी, हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी - HARYANA LIVE NEWS UPDATE
Published : Jan 14, 2025, 10:47 AM IST
|Updated : Jan 14, 2025, 11:10 AM IST
हरियाणा की कई ऐसी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
सीएम नायब सैनी के आज के कार्यक्रम
चंडीगढ़: मुख्यमंत्री नायब सैनी आज कई बैठकें करेंगे. वो टीडीके-जापानी कंपनी के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वो हाउसिंग डिपार्मेंट की रिव्यू मीटिंग मुख्यमंत्री करेंगे. हरियाणा सिविल सचिवालय में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बैठक बुलाई है. नारायणगढ़ अंबाला नई चीनी मिल पर विचार करेंगे. दोपहर 3 बजे सीएम नायब सैनी बीजेपी के विधायकों से मिलेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे तमाम मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.
हरियाणा के सभी 22 जिलों में कोहरे का अलर्ट
भिवानी: हरियाणा में बारिश और ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग ने हरियाणा भर में घने कोहरे की संभावना जताई है. इसके अलावा शीतलहर का अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 17 जनवरी 2025 तक हरियाणा में कोहरे की स्थिति बनी रहेगी.
रोहतक में बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार
रोहतक पुलिस की विशेष टीम ने सरकारी स्कूलों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में इन आरोपियों से 66 वारदातों का खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद की है. जिसके अंदर से बैटरी की मेटल प्लेट मिली हैं. पुलिस टीम ने इन आरोपियों को सोमवार को रोहतक कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर इन आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
नूंह में बिजली कर्मचारियों के खिलाफ बदसलूकी का मामला, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
नूंह जिले के पुन्हाना उपमंडल के गांव लुहिंगा कला में बिजली निगम के कर्मचारियों के साथ फोन पर गाली - गलौच करने तथा अपहरण करने की धमकी देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आरोपी पर दो दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने से बिजली निगम के कर्मचारियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है.
जींद पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार
जींद: सिंथेटिक नशे की लत से मिस्त्री का काम सीखने वाला युवक शटर उखाड़ कर चोरी करने में माहिर हो गया. नशे की पूर्ति के लिए जींद, उचाना तथा पंजाब में दो स्थानों पर बड़ी चोरियों को अंजाम दे डाला. पुलिस ने रोहतक रोड पर हाल में हुई साढ़े चार लाख नकदी चोरी गुत्थी को सुलझाते आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपित ने उचाना बैंक में सेधमारी करने की कोशिश करने, तथा बुढलाडा पंजाब में दो चोरियों की वारदात को स्वीकार किया है.
रोहतक पीजीआई में हड़ताल पर चतुर्थ कर्मचारी
रोहतक पीजीआई में ठेके पर काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए. उनकी मांग है कि हरियाणा सरकार ने लंबे समय से अनुबंधित कर्मचारियों को एच के आर एन के तहत शामिल कर जॉब गारंटी दी है. इस स्कीम इन्हें शामिल किया जाए. कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार तो एच के आर एन में उनको शामिल करना चाहती है, लेकिन ठेकेदार व पीजीआई प्रशासन इसमें अड़चन बना हुआ है.
गुरुग्राम पुलिस ने ढूंढे चोरी किए गए फोन
गुरुग्राम पुलिस ने CEIR पोर्टल की सहायता से लोगों के गुम हुए 152 मोबाइल फोन्स बरामद किए हैं. इन मोबाइल फोन की कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है. साइबर पुलिस ने सभी फोन को उनके मालिकों को लौटाया. साल 2024 में गुरुग्राम पुलिस ने 1.9 करोड़ रुपये के फोन बरामद किए थे.
गुरुग्राम पुलिस ने नियम तोड़ने वाले 636 वाहन चालकों के चालान किए
गुरुग्राम पुलिस ने यातायात नियमों की पालना कराने के उद्देश्य से ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाली 4 महिला चालक समेत 636 वाहन चालकों के चालान किए हैं. इसके अलावा 2 वाहनों को इंपाउंड किया है.
20 हजार रुपये के इनामी लूटेरे को गुरुग्राम पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुरुग्राम: हथियार दिखाकर लूट करने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 देसी पिस्तौल, 1 जिंदा कारतूस, वारदात में लूटी गई बाइक समेत कुल 3 बाइक बरामद की है.