मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंडलायुक्त और जिला उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने निर्देश दिए कि आम जनता से जुड़े कार्यों में अधिकारी विशेष ध्यान देकर तीव्रता दिखाएं और समयबद्ध तरीके से आम जनता से जुड़े कार्य पूरा करें. उन्होंने कहा कि अधिकारी जनसंपर्क बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा जनता से संवाद स्थापित करें, कार्यालय के अतिरिक्त कैंप ऑफिस और रात्रि ठहराव के दौरान जनता से अवश्य मिलें और सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से संबंधित आ रही समस्याओं का तुरंत निवारण सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंत्योदय के ध्येय पर चलते हुए वे पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाएं. बैठक में मुख्य सचिव श्री विवेक जोशी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
Haryana Live: मुख्यमंत्री नायब सैनी की सभी जिलों के डीसी के साथ बैठक, हरियाणा के कई जिलों में बारिश - HARYANA LIVE NEWS
Published : Jan 11, 2025, 6:27 AM IST
|Updated : Jan 11, 2025, 5:06 PM IST
हरियाणा की कई ऐसी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री नायब सैनी की सभी जिलों के डीसी के साथ बैठक शुरू
चंडीगढ़: सीएम नायब सिंह सैनी की सभी जिलों के डीसी के साथ बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक में सभी डिविजनल कमिश्नर सहित वरिष्ठ IAS अधिकारी मौजूद हैं. बैठक में रोड मैप सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.
हरियाणा में बारिश शुरू, कई जगहों में ओलावृष्टि की संभावना
चंडीगढ़: हरियाणा के 6 जिलों में बारिश शुरू हो चुकी है. 11 जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. कई क्षेत्रों में ओले गिरने के भी आसार हैं. वहीं, अधिकतर जगहों पर शीतलहर भी चल रही है. फिलहाल रेवाड़ी, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी और नारनौल में झमाझम बारिश शुरू हो गई है.
कुरुक्षेत्र में रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया बुजुर्ग, हुई मौत
कुरुक्षेत्र: जिले के शाहाबाद में रेल की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वह गांव में किराना की दुकान चलाता था. सामान लेने के लिए वह शाहाबाद गया हुआ था. आते समय शाम हो गई और धुंध भी ज्यादा हो गई थी. वो रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. उसी समय वो रेल की चपेट में आ गया. मौके से पुलिस को शव के पास से एक साइकिल और किराना का सामना बिखरा हुई मिला. रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
यमुनानगर में 92 स्टोन क्रशर संचालकों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत
यमुनानगर: यमुनानगर में 92 स्टोन क्रशर संचालकों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने 92 स्टोन क्रेशर को उखाड़ने के आदेश दिए थे, जिसके बाद स्टोन क्रशर संचालकों ने कोर्ट का रुख किया था. अब सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है. इससे स्टोन क्रशर संचालकों को बड़ी राहत मिली है.
करनाल में दो ट्रकों में टक्कर, दोनों ट्रक ड्राइवरों की मौत
करनाल: जिले के मेरठ रोड पर शुक्रवार रात भयानक हादसा हो गया. हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली के साइड लगने से दो ट्रकों में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में दोनों ट्रकों के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान मेरठ रोड पर घंटों जाम लगा रहा. एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही हुई मौत, जबकि कई घंटों तक दूसरा ड्राइवर ट्रक के अन्दर ही फंसा रहा. हालांकि बाद में उसकी भी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
झूठी शिकायत करने वालों पर रेवाड़ी एसपी ने की कार्रवाई
रेवाड़ी: रेवाड़ी एसपी मयंक गुप्ता ने झूठी शिकायत देने वाले के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. कई बार ऐसा देखा गया है कि दुर्भावना पूर्ण या आपसी रंजिश का बदला लेने के लिए किसी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ झूठी शिकायत कर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज करवा देता है. हाल ही में प्रबंधक थाना जाटूसाना की ओर से गांव जाटूसाना में ट्रिपल मर्डर की झूठी सूचना देने वाले आरोपी को काबू गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान हेमंत के तौर पर हुई है. हेमंत ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके कहा कि उनके गांव में तीन लोगों का मर्डर हो गया है. उसे भी कुछ लोग जान से मारने के लिए आए हुए हैं. सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आस-पास के लोगों से मर्डर के बारे में पूछताछ की तो सूचना झूठी पाई गई. इसके बाद पुलिस टीम हेमन्त के मोबाइल नंबरों के आधार पर जानकारी निकालकर उसके घर पहुंची, तो वह सोया हुआ मिला. आरोपी नशे में था. इस पर थाना जाटूसाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 217 बीएनएस के तहत कार्रवाई की. इस बारे में एसपी ने कहा कि इस धारा के तहत झूठी शिकायत देने वाले व्यक्ति के लिए सजा का भी प्रावधान किया गया है. इसके तहत ऐसे व्यक्ति को माननीय न्यायालय द्वारा एक वर्ष तक का कारावास या दस हजार रुपए जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जा सकता है.
कार और केंटर में टक्कर, 5 लोग हुए घायल, डिप्टी स्पीकर ने की मदद
जींद: जिले के जुलाना खंड के गांव गतौली के पास एक कार और कैंटर की शुक्रवार को भिड़ंत हो गई. जिसमें पांच लोग घायल हो गए. डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा दिल्ली के रास्ते जींद आ रहे थे. तभी उन्होंने हादसा देखा तो तुरंत अपने काफिले को रूकवाया. कार में सवार दो युवक और कैंटर में सवार तीन लोग इस हादसे में घायल हो गए थे. जींद से विधायक और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिड्ढा ने तुरंत अपनी गाड़ी में मौजूद फर्स्ट एड किट से घायलों का प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद घायलों को अस्पताल भिजवाया.
सिख नेता जगदीश सिंह झिंडा ने किया सफीदों कार्यालय का शुभारंभ
जींद: हरियाणा में पृथक सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे सिख नेता जगदीश सिंह झिंडा शनिवार को नगर के खानसर चौक पहुंचे. इस मौके पर उनके संघर्ष वार्ड नंबर 24 से उम्मीदवार करनैल सिंह भी मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने सफीदों कार्यालय का शुभारंभ भी किया. इस दौरान जगदीश सिंह झिंडा ने कहा कि उन्होंने और उनके साथियों ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन को लिए बहुत लंबा संघर्ष किया.
जींद में दुकान और मंदिर का टूटा ताला, व्यापारियों का फूटा गुस्सा
जींद: रोहतक रोड पर बीती रात चोरों ने दुकान तथा मंदिर का ताला तोड़ कर साढ़े चार लाख रुपए की नगदी समेत अन्य सामान को चोरी कर लिया. एक साथ दो स्थानों पर ताले टूटने पर दुकानदारों ने रोष जताया. साथ ही रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की. रोहतक रोड निवासी सुरेश की किराना दुकान है. जिसका शटर उखाड़ कर गल्ले में रखी साढ़े चार लाख रुपये की नगदी को चोरी हुई है. घटना का सुबह उस समय पता चला, जब उसने दुकान का शटर उखड़ा हुआ देखा. सुरेश ने बताया कि वो पैसे उनके किसी को देने के लिए रखा था. इसके अलावा चोरों ने रोहतक रोड की खेड़ा वाली गली में बने मंदिर का ताला तोड़ कर वहां रखे दानपात्र को चोरी कर ली. दान पात्र में लगभग 15 हजार रुपये थे. शिकायतों के आधार पर शहर थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश है. व्यापारियों का आरोप है कि डायल 112 में कॉल करने पर भी पुलिस की ओर से खास रिस्पॉन्स नहीं मिलता है.
हांसी में बदमाश और पुलिस में मुठभेड़, दो बदमाश घायल
हिसार: जिले के हांसी में पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए हैं. घायल बदमाशों में भैणीपुर के अजय और पेडवाड का राहुल शामिल है. दोनों को इलाज के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि बाद में दोनों को हिसार रेफर किया गया. घायलों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. ये बदमाश 4 जनवरी को लेने-देन को लेकर भैणीपुर के साहिल की हत्या किए थे. इसके अलावा अन्य आपराधिक मामलों में भी ये शामिल थे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संग सीएम सैनी की बैठक
चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी शनिवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह संग वर्चुअली बैठक करेंगे. ये बैठक 11 बजे होगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से तमाम राज्यों के साथ बैठक में जुड़ेंगे. सीएम सैनी भी हरियाणा सचिवालय से बैठक में जुड़ेंगे. बैठक में नशा तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे पर चर्चा होगी.
मुख्यमंत्री नायब सैनी की आज सभी जिलों के डीसी के साथ बैठक
चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी की शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों के डीसी के साथ बैठक है. बैठक में सभी डिविजनल कमिश्नर सहित वरिष्ठ IAS अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में मुख्य सचिव विवेक जोशी सहित कई ACS भी शामिल होंगे. सीएम निवास में दोपहर 12 बजे ये बैठक होगी. बैठक में सीएम रोड मैप सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इससे पहले सीएम ने सभी एसपी सहित वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के साथ बैठक किए थे. वहीं, 17 को करनाल में सीएम आईएएस और आईपीएस के साथ संयुक्त बैठक करेंगे.
हरियाणा में आज झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि
चंडीगढ़: हरियाणा में आज वेस्टर्न डिस्टर्वेंस एक्टिव होने के कारण कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बारिश के साथ ही कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी होगी. मौसम विभाग ने 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, अधिकतर जिलों में शीतलहर के साथ धुंध पड़ने की संभावना है.
किसानों ने पीएम मोदी का फूंका
रोहतक: पंजाब के किसान संगठनों के आहृान पर शुक्रवार को जिला के किसान मकड़ौली टोल प्लाजा के पास पीएम मोदी का पुतला फूंके. इससे पहले संगठन ने केन्द्र सरकार की शव यात्रा निकाली. किसानों ने केंद्र सरकार से किसानों की सभी मांगों को तुरंत लागू करने का आग्रह किया. प्रदर्शनकारी किसानों ने आमरण अनशन पर चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्थिति पर चिंता जाहिर की.
सोनीपत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
सोनीपत: जिले के आदर्श नगर स्थित ड्रेन नम्बर 6 में एक युवक का शव मिला है. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. मृतक की पहचान सोनीपत निवासी प्रहलाद के तौर पर हुई है. युवक पिछले 9 दिन से लापता था. मृतक प्रह्लाद सोनीपत में रहता था और मिस्त्री का काम करता था. उसकी एक महीने पहले ही शादी हुई थी. मृतक की मां ने बताया कि वह 1 जनवरी को अपनी ससुराल गया था, जिसके बाद वह घर नही लोटा. जब प्रह्लाद के ससुराल वालों से उसकी गुमशुदगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई संतोष जनक जवाब नही दिया. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.
सांसद दीपेन्द्र हुडा का केजरीवाल पर प्रहार, कहा- चुनाव के समय ही उनको जाट की याद क्यों आती है?
झज्जर: रोहतक के सांसद दीपेन्द्र हुडा ने केजरीवाल पर प्रहार किया है. सांसद ने शुक्रवार को कहा, "दिल्ली में आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल द्वारा जाटों को आरक्षण दिए जाने के मुद्दें पर मोदी सरकार को लिखी गई. केजरीवाल को पहले यह बताना चाहिए कि आखिर चुनाव के दौरान हीं उनको इस प्रकार की बातों की क्यों याद आती है? सच्चाई तो यह है कि हाल ही में सम्पन्न हुए हरियाणा के विस चुनाव में केजरीवाल की पार्टी को गठबंधन का धर्म याद नहीं आया और उसने यहां पर एक तरह से भाजपा की बी टीम बनकर चुनाव लड़ा और प्रदेश की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए." दिल्ली विस चुनाव में दीपेन्द्र हुड्डा ने कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई. कांग्रेस दिल्ली विस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली है.
हरियाणा की कई ऐसी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंडलायुक्त और जिला उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने निर्देश दिए कि आम जनता से जुड़े कार्यों में अधिकारी विशेष ध्यान देकर तीव्रता दिखाएं और समयबद्ध तरीके से आम जनता से जुड़े कार्य पूरा करें. उन्होंने कहा कि अधिकारी जनसंपर्क बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा जनता से संवाद स्थापित करें, कार्यालय के अतिरिक्त कैंप ऑफिस और रात्रि ठहराव के दौरान जनता से अवश्य मिलें और सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से संबंधित आ रही समस्याओं का तुरंत निवारण सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंत्योदय के ध्येय पर चलते हुए वे पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाएं. बैठक में मुख्य सचिव श्री विवेक जोशी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री नायब सैनी की सभी जिलों के डीसी के साथ बैठक शुरू
चंडीगढ़: सीएम नायब सिंह सैनी की सभी जिलों के डीसी के साथ बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक में सभी डिविजनल कमिश्नर सहित वरिष्ठ IAS अधिकारी मौजूद हैं. बैठक में रोड मैप सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.
हरियाणा में बारिश शुरू, कई जगहों में ओलावृष्टि की संभावना
चंडीगढ़: हरियाणा के 6 जिलों में बारिश शुरू हो चुकी है. 11 जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. कई क्षेत्रों में ओले गिरने के भी आसार हैं. वहीं, अधिकतर जगहों पर शीतलहर भी चल रही है. फिलहाल रेवाड़ी, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी और नारनौल में झमाझम बारिश शुरू हो गई है.
कुरुक्षेत्र में रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया बुजुर्ग, हुई मौत
कुरुक्षेत्र: जिले के शाहाबाद में रेल की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वह गांव में किराना की दुकान चलाता था. सामान लेने के लिए वह शाहाबाद गया हुआ था. आते समय शाम हो गई और धुंध भी ज्यादा हो गई थी. वो रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. उसी समय वो रेल की चपेट में आ गया. मौके से पुलिस को शव के पास से एक साइकिल और किराना का सामना बिखरा हुई मिला. रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
यमुनानगर में 92 स्टोन क्रशर संचालकों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत
यमुनानगर: यमुनानगर में 92 स्टोन क्रशर संचालकों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने 92 स्टोन क्रेशर को उखाड़ने के आदेश दिए थे, जिसके बाद स्टोन क्रशर संचालकों ने कोर्ट का रुख किया था. अब सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है. इससे स्टोन क्रशर संचालकों को बड़ी राहत मिली है.
करनाल में दो ट्रकों में टक्कर, दोनों ट्रक ड्राइवरों की मौत
करनाल: जिले के मेरठ रोड पर शुक्रवार रात भयानक हादसा हो गया. हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली के साइड लगने से दो ट्रकों में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में दोनों ट्रकों के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान मेरठ रोड पर घंटों जाम लगा रहा. एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही हुई मौत, जबकि कई घंटों तक दूसरा ड्राइवर ट्रक के अन्दर ही फंसा रहा. हालांकि बाद में उसकी भी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
झूठी शिकायत करने वालों पर रेवाड़ी एसपी ने की कार्रवाई
रेवाड़ी: रेवाड़ी एसपी मयंक गुप्ता ने झूठी शिकायत देने वाले के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. कई बार ऐसा देखा गया है कि दुर्भावना पूर्ण या आपसी रंजिश का बदला लेने के लिए किसी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ झूठी शिकायत कर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज करवा देता है. हाल ही में प्रबंधक थाना जाटूसाना की ओर से गांव जाटूसाना में ट्रिपल मर्डर की झूठी सूचना देने वाले आरोपी को काबू गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान हेमंत के तौर पर हुई है. हेमंत ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके कहा कि उनके गांव में तीन लोगों का मर्डर हो गया है. उसे भी कुछ लोग जान से मारने के लिए आए हुए हैं. सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आस-पास के लोगों से मर्डर के बारे में पूछताछ की तो सूचना झूठी पाई गई. इसके बाद पुलिस टीम हेमन्त के मोबाइल नंबरों के आधार पर जानकारी निकालकर उसके घर पहुंची, तो वह सोया हुआ मिला. आरोपी नशे में था. इस पर थाना जाटूसाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 217 बीएनएस के तहत कार्रवाई की. इस बारे में एसपी ने कहा कि इस धारा के तहत झूठी शिकायत देने वाले व्यक्ति के लिए सजा का भी प्रावधान किया गया है. इसके तहत ऐसे व्यक्ति को माननीय न्यायालय द्वारा एक वर्ष तक का कारावास या दस हजार रुपए जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जा सकता है.
कार और केंटर में टक्कर, 5 लोग हुए घायल, डिप्टी स्पीकर ने की मदद
जींद: जिले के जुलाना खंड के गांव गतौली के पास एक कार और कैंटर की शुक्रवार को भिड़ंत हो गई. जिसमें पांच लोग घायल हो गए. डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा दिल्ली के रास्ते जींद आ रहे थे. तभी उन्होंने हादसा देखा तो तुरंत अपने काफिले को रूकवाया. कार में सवार दो युवक और कैंटर में सवार तीन लोग इस हादसे में घायल हो गए थे. जींद से विधायक और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिड्ढा ने तुरंत अपनी गाड़ी में मौजूद फर्स्ट एड किट से घायलों का प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद घायलों को अस्पताल भिजवाया.
सिख नेता जगदीश सिंह झिंडा ने किया सफीदों कार्यालय का शुभारंभ
जींद: हरियाणा में पृथक सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे सिख नेता जगदीश सिंह झिंडा शनिवार को नगर के खानसर चौक पहुंचे. इस मौके पर उनके संघर्ष वार्ड नंबर 24 से उम्मीदवार करनैल सिंह भी मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने सफीदों कार्यालय का शुभारंभ भी किया. इस दौरान जगदीश सिंह झिंडा ने कहा कि उन्होंने और उनके साथियों ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन को लिए बहुत लंबा संघर्ष किया.
जींद में दुकान और मंदिर का टूटा ताला, व्यापारियों का फूटा गुस्सा
जींद: रोहतक रोड पर बीती रात चोरों ने दुकान तथा मंदिर का ताला तोड़ कर साढ़े चार लाख रुपए की नगदी समेत अन्य सामान को चोरी कर लिया. एक साथ दो स्थानों पर ताले टूटने पर दुकानदारों ने रोष जताया. साथ ही रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की. रोहतक रोड निवासी सुरेश की किराना दुकान है. जिसका शटर उखाड़ कर गल्ले में रखी साढ़े चार लाख रुपये की नगदी को चोरी हुई है. घटना का सुबह उस समय पता चला, जब उसने दुकान का शटर उखड़ा हुआ देखा. सुरेश ने बताया कि वो पैसे उनके किसी को देने के लिए रखा था. इसके अलावा चोरों ने रोहतक रोड की खेड़ा वाली गली में बने मंदिर का ताला तोड़ कर वहां रखे दानपात्र को चोरी कर ली. दान पात्र में लगभग 15 हजार रुपये थे. शिकायतों के आधार पर शहर थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश है. व्यापारियों का आरोप है कि डायल 112 में कॉल करने पर भी पुलिस की ओर से खास रिस्पॉन्स नहीं मिलता है.
हांसी में बदमाश और पुलिस में मुठभेड़, दो बदमाश घायल
हिसार: जिले के हांसी में पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए हैं. घायल बदमाशों में भैणीपुर के अजय और पेडवाड का राहुल शामिल है. दोनों को इलाज के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि बाद में दोनों को हिसार रेफर किया गया. घायलों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. ये बदमाश 4 जनवरी को लेने-देन को लेकर भैणीपुर के साहिल की हत्या किए थे. इसके अलावा अन्य आपराधिक मामलों में भी ये शामिल थे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संग सीएम सैनी की बैठक
चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी शनिवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह संग वर्चुअली बैठक करेंगे. ये बैठक 11 बजे होगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से तमाम राज्यों के साथ बैठक में जुड़ेंगे. सीएम सैनी भी हरियाणा सचिवालय से बैठक में जुड़ेंगे. बैठक में नशा तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे पर चर्चा होगी.
मुख्यमंत्री नायब सैनी की आज सभी जिलों के डीसी के साथ बैठक
चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी की शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों के डीसी के साथ बैठक है. बैठक में सभी डिविजनल कमिश्नर सहित वरिष्ठ IAS अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में मुख्य सचिव विवेक जोशी सहित कई ACS भी शामिल होंगे. सीएम निवास में दोपहर 12 बजे ये बैठक होगी. बैठक में सीएम रोड मैप सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इससे पहले सीएम ने सभी एसपी सहित वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के साथ बैठक किए थे. वहीं, 17 को करनाल में सीएम आईएएस और आईपीएस के साथ संयुक्त बैठक करेंगे.
हरियाणा में आज झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि
चंडीगढ़: हरियाणा में आज वेस्टर्न डिस्टर्वेंस एक्टिव होने के कारण कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बारिश के साथ ही कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी होगी. मौसम विभाग ने 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, अधिकतर जिलों में शीतलहर के साथ धुंध पड़ने की संभावना है.
किसानों ने पीएम मोदी का फूंका
रोहतक: पंजाब के किसान संगठनों के आहृान पर शुक्रवार को जिला के किसान मकड़ौली टोल प्लाजा के पास पीएम मोदी का पुतला फूंके. इससे पहले संगठन ने केन्द्र सरकार की शव यात्रा निकाली. किसानों ने केंद्र सरकार से किसानों की सभी मांगों को तुरंत लागू करने का आग्रह किया. प्रदर्शनकारी किसानों ने आमरण अनशन पर चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्थिति पर चिंता जाहिर की.
सोनीपत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
सोनीपत: जिले के आदर्श नगर स्थित ड्रेन नम्बर 6 में एक युवक का शव मिला है. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. मृतक की पहचान सोनीपत निवासी प्रहलाद के तौर पर हुई है. युवक पिछले 9 दिन से लापता था. मृतक प्रह्लाद सोनीपत में रहता था और मिस्त्री का काम करता था. उसकी एक महीने पहले ही शादी हुई थी. मृतक की मां ने बताया कि वह 1 जनवरी को अपनी ससुराल गया था, जिसके बाद वह घर नही लोटा. जब प्रह्लाद के ससुराल वालों से उसकी गुमशुदगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई संतोष जनक जवाब नही दिया. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.
सांसद दीपेन्द्र हुडा का केजरीवाल पर प्रहार, कहा- चुनाव के समय ही उनको जाट की याद क्यों आती है?
झज्जर: रोहतक के सांसद दीपेन्द्र हुडा ने केजरीवाल पर प्रहार किया है. सांसद ने शुक्रवार को कहा, "दिल्ली में आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल द्वारा जाटों को आरक्षण दिए जाने के मुद्दें पर मोदी सरकार को लिखी गई. केजरीवाल को पहले यह बताना चाहिए कि आखिर चुनाव के दौरान हीं उनको इस प्रकार की बातों की क्यों याद आती है? सच्चाई तो यह है कि हाल ही में सम्पन्न हुए हरियाणा के विस चुनाव में केजरीवाल की पार्टी को गठबंधन का धर्म याद नहीं आया और उसने यहां पर एक तरह से भाजपा की बी टीम बनकर चुनाव लड़ा और प्रदेश की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए." दिल्ली विस चुनाव में दीपेन्द्र हुड्डा ने कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई. कांग्रेस दिल्ली विस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली है.