हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ग्रुप डी के उम्मीदवारों ने सीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- खाली पदों के रिजल्ट करें जारी - HARYANA GROUP D MEMORANDUM

हरियाणा में ग्रुप डी के उम्मीदवारों ने सीएम सैनी को ज्ञापन सौंप खाली पदों के रिजल्ट जल्द जारी करने की मांग किए हैं.

Group D candidates submitted memorandum to CM
ग्रुप डी के उम्मीदवारों ने सीएम को सौंपा ज्ञापन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

हिसार:जिले के ग्रुप डी के उम्मीदवारों ने जिला अधिकारियों के जरिए हरियाणा के सीएम और उच्च अधिकारियों के नाम पहले दो बार ज्ञापन सौंपा था. कोई कार्रवाई न होने पर शनिवार को फिर मनोहर मोर्चा के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष ढींगरा को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में उन्होंने विज्ञापन नंबर 1/2023 के तहत खाली पदों पर परिणाम जल्द जारी करने की मांग की है.

कई उम्मीदवारों का चयन ग्रूप सी में हुआ: उम्मीदवारों ने बताया कि ग्रुप डी का परिणाम पहले जारी किया गया था, लेकिन बाद में ग्रुप सी का परिणाम घोषित होने के कारण कई उम्मीदवारों का चयन ग्रुप सी में हो गया. जानकारी के मुताबिक ग्रुप डी के 16,354 पदों के लिए परिणाम मार्च 2024, अगस्त 2024 और अक्टूबर 2024 में तीन चरणों में जारी किए गए थे. हालांकि ग्रुप सी के 30,000 पदों (23,000 ग्रुप सी और 7,400 टीजीटी आदि) के परिणाम जारी होने के बाद कई उम्मीदवारों का चयन ग्रुप सी में हो गया.

उम्मीदवारों की सरकार से अपील:उम्मीदवारों ने बताया कि उन्होंने ग्रुप डी और ग्रुप सी के रजिस्ट्रेशन नंबर मिलाकर रिक्त पदों का विस्तृत डेटा तैयार कर लिया है. इसके परिणामस्वरूप लगभग 8,000 से 10,000 पद अब भी खाली है. उम्मीदवारों ने कहा कि परिणाम में देरी उनके भविष्य को अंधकार में भेज सकता है. उन्होंने संविधान में निहित "न्याय, समानता और अवसर की गारंटी" का हवाला देते हुए सरकार से त्वरित कदम उठाने की अपील की.

उम्मीदवारों ने ये भी कहा कि पूर्व सरकार और एचएसएससी ने यह वायदा किया था कि ग्रुप डी का कोई भी पद खाली नहीं रहेगा, लेकिन मौजूदा स्थिति इस वायदे के खिलाफ है. बता दें कि ज्ञापन के जरिए उम्मीदवारों ने मांग की है कि एचएसएससी जल्द ही प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवारों का परिणाम जारी करे और खाली पदों को भरने के लिए आवश्यक कदम उठाए.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में ग्रुप-डी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, यूनिफॉर्म अलाउंस देने का सरकार का फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details