Haryana Exit Poll Results (Etv Bharat) अंबाला:हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर कल यानी 5 अक्टूबर, शनिवार को वोटिंग हो चुकी है. अब सभी को बेसब्री से इंतजार है, 8 अक्टूबर का क्योंकि इसी दिन मतगणना होनी है. मंगलवार को फैसला हो जाएगा कि प्रदेश में सत्ता बीजेपी के हाथ आती है या फिर बदलाव की लहर वाली बात सही साबित हो पाती है. इससे पहले चुनावी नतीजों के एग्जिट पोल भी सामने आने लगे हैं.
अनिल विज ने एग्जिट पोल को नकारा: एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 50 से 58 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि बीजेपी बहुत कम सीटों पर नजर आ रही है. एग्जिट पोल के नतीजों पर बीजेपी प्रत्याशी व पूर्व गृहमंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है. उन्होंने दावा किया कि सूबे में बीजेपी की लहर चल रही है. मैं, एग्जिट पोल को कैसे मान लूं, उन्होंने कहा कि अंबाला कैंट में बीजेपी लहर है और एग्जिट पोल की पोल कई बार खुल चुकी है. ऐसे में वे एग्जिट पोल के आंकड़ों पर विश्वास नहीं करते.
जम्मू-कश्मीर चुनाव पर बोले विज: विज ने अंबाला कैंट से जीत का दावा किया है. विज ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाएगी. इसके अलावा, विज ने जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वहां धारा 170 हटाने के बाद से वहां की आतंकवादी घटनाओं में 80 फीसदी कमी आई है. बस इतना ही नहीं, टूरिस्ट वहां जाना शुरू हो गए हैं. जिससे वहां के लोगों को रोजगार मिल रहा है. वहां जी-20 की कन्वेंशन हो गई. वहां उन लोगों को वो सारे अधिकार मिले जो बाकी हिंदुस्तानियों को मिलते थे. लोग धारा 370 हटा कर जब खुश हैं, तो लोग बीजेपी को वोट डालेंगे.
ये भी पढ़ें:हरियाणा विधानसभा चुनाव: जानिए पंचकूला, कुरुक्षेत्र, नूंह और भिवानी में कितना हुआ मतदान - Haryana Assembly Election 2024
ये भी पढ़ें:हरियाणा के महा एग्जिट पोल में कांग्रेस की सत्ता में वापसी, BJP की हो रही जोरदार हार - MAHA EXIT POLL OF HARYANA