सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में बिजली निगम की लापरवाही का मामला सामने आया है. बिजली विभाग ने सोनीपत के उमेदगढ़ गांव के उपभोक्ता लवेश गुप्ता को 355 करोड़ रुपये का बिजली बिल भेज दिया. इस भारी-भरकम बिल को देखकर लवेश गुप्ता ने तुरंत हरियाणा बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया और इस गलती को सुधारने की मांग की.
355 करोड़ का बिजली बिल: लवेश गुप्ता ने बताया कि उनके घरेलू बिजली बिल में भारी भरकम शुल्क भी जोड़े गए हैं. 25 दिन की बिलिंग साइकिल में निगम ने 33 हजार 904 रुपये का फिक्स चार्ज, 199 करोड़ 49 लाख 72 हजार 648 रुपये का एनर्जी चार्ज, 14 करोड़ 9 लाख 99 हजार 128 रुपये का फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट, 134 करोड़ 99 लाख 93 हजार 541 रुपये का पीएलई चार्ज, 2 करोड़ 99 लाख 99 हजार 814 रुपये की इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी और 4 करोड 27 लाख 20 हजार 113 रुपये का म्युनिसिपल टैक्स को जोड़ा है.