कांग्रेस पार्टी ने दो और बागियों के खिलाफ कार्रवाई की है. उचाना कलां से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे वीरेंद्र गोगड़िया और बाढड़ा से सोमवीर घसोला को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.
Haryana Live: हरियाणा में बागियों पर बीजेपी-कांग्रेस का बड़ा एक्शन, अग्निवीरों को मिलेगी पेंशन वाली नौकरी, शाह ने दी गारंटी, प्रधानमंत्री को कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का धन्यवाद - Haryana Live Updates
Published : Sep 29, 2024, 9:05 AM IST
|Updated : Sep 29, 2024, 7:48 PM IST
हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए महज एक हफ्ते का वक्त बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में हैं. हर कोई उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहा है. इस बीच बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की रैलियों का दौर भी जारी है. हरियाणा की राजनीति में आज क्या रहेगा खास? ये जानने के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.
LIVE FEED
BJP के बाद बागियों पर कांग्रेस का एक्शन
हरियाणा में बागियों पर बीजेपी का बड़ा एक्शन, रणजीत सिंह चौटाला समेत 8 बागी नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाला
चंडीगढ़ :हरियाणा में बीजेपी ने अपने 8 बागी नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया है. ये सभी नेता निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का नाम भी शामिल है
प्रधानमंत्री को कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं. क्योंकि प्रधानमंत्री और भाजपा के तमाम नेता अपने काम नहीं बता रहे हैं और इस बात की चिंता कर रहे हैं कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री कौन बनेगा यानी वो मान रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार तो आ ही गई है. हम उनका धन्यवाद करते हैं."
रेवाड़ी में उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया चुनाव प्रचार
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेवाड़ी के धारूहेड़ा में भाजपा उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह यादव के पक्ष में आयोजित जनसभा में भाग लिया.
कांग्रेस के बड़े नेता हार के डर से प्रचार में नहीं आ रहे - हरियाणा सीएम
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "हरियाणा प्रदेश में एकतरफा माहौल भाजपा का बना है. तीसरी बार भाजपा की सरकार हरियाणा में बन रही है. कांग्रेस बहुत बुरी तरीके से पिछड़ चुकी है. दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता अब तक प्रचार में नहीं आया है. उनको डर है कि पिछले कुछ दिनों से ऐसा स्पष्ट वातावरण बना है कि कांग्रेस का मध्य-प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जो हाल हुआ था वही हाल हरियाणा में होने वाला है. कांग्रेस के बड़े नेता भी मान रहे हैं कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी पिछड़ रही है।"
राहुल गांधी को एमएसपी का पूरा अर्थ नहीं मालूम - अमित शाह
अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को एमएसपी का पूरा अर्थ तक नहीं मालूम है. कांग्रेस शासित किसी भी राज्य में एमएसपी पर 24 फसलें नहीं खरीदी जा रही है, सिर्फ हरियाणा में 24 फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही है.
अमित शाह की रैली के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें - AMIT SHAH RALLY LIVE UPDATES
अमित शाह की रैली लाइव देखिए - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE
राहुल गांधी झूठ की फैक्ट्री है - अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी झूठ की फैक्ट्री है. राहुल गांधी सैनिकों के मामले में झूठ बोलते हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए. 40 साल किसने वन रैंक, वन पेंशन रोके रखी. अग्निवीरों को लेकर झूठ बोला जा रहा है. एक-एक अग्निवीर को केंद्र सरकार और बीजेपी सरकार पक्की पेंशन देगी.
अमित शाह की रैली लाइव देखिए - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE
रोहतक में जेपी नड्डा ने भरी हुंकार, कांग्रेस पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
रोहतक में जेपी नड्डा ने हुंकार भरते हुए झूठ बोलने का आरोप लगाया. जेपी नड्डा की पूरी रैली देखिए.
हरियाणा में 5 साल में दो लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी - जेपी नड्डा
रोहतक में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि आप हरियाणा में भाजपा सरकार को चुनिए, अगले पांच साल में दो लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी और ये नौकरियां बिना खर्ची और बिना पर्ची के दी जाएंगी.
आरक्षण था, आरक्षण है और आरक्षण सदा रहेगा, रोहतक में जेपी नड्डा की हुंकार
रोहतक में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि " राहुल गांधी, अमेरिका में जाकर कहते हैं कि 'हम आरक्षण समाप्त कर देंगे'. मैं राहुल गांधी को बता देना चाहता हूं कि आरक्षण था, आरक्षण है और आरक्षण सदा रहेगा... कोई हाथ नहीं लगा सकता है. "
कुछ देर में इंद्री में रैली करेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब से कुछ देर में करनाल के इंद्री में रैली के लिए पहुंचने वाले हैं.
कांग्रेस ने 10 साल परिवार और दामाद का कल्याण किया - अमित शाह
वहीं नांगल चौधरी में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "एक तरफ कांग्रेस के 10 साल परिवार और दामाद कल्याण, दलितों और पिछड़े वर्गों की लूट और अपमान के 10 साल हैं. दूसरी तरफ भाजपा के 10 साल बिना किसी खर्ची, बिना किसी पर्ची के युवाओं के विकास के 10 साल हैं."
राहुल गांधी झूठ बोलने की मशीन, अग्निवीरों को पेंशन वाली नौकरी मिलेगी - अमित शाह
गुरुग्राम के बादशाहपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन हैं. ये कहते हैं कि 'अग्निवीर योजना' इसलिए लाई गई है, क्योंकि सरकार अग्निवीरों को पेंशन नहीं देना चाहती है. आपको बता दूं कि अग्निवीर योजना सेना को जवान रखने के लिए बनाई गई है. आज मैं बादशाहपुर में कह कर जाता हूं कि हरियाणा सरकार और भारत सरकार अग्निवीरों को पेंशन वाली नौकरी देगी.
सोनीपत में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शरमा ने किया चुनाव प्रचार
सोनीपत में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शरमा ने चुनाव प्रचार किया. उन्होंने सोनीपत सेक्टर 14 में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. बीजेपी उम्मीदवार निखिल मदान के लिए उन्होंने मतदाताओं से मतदान अपील की. मंच से असम से मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान को बदलने के नाम पर किसानों और अन्य वर्गों को झूठ बोलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव में बाप-बेटे का काम नहीं चलेगा. अगर यहां से कांग्रेस उम्मदीवार सुरेंद्र पंवार जीते वो सोनीपत को मिनी बांग्लादेश और पाकिस्तान बना देंगे.
जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने जनसेवा पत्र के नाम से घोषणा पत्र जारी किया
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने जनसेवा पत्र के नाम से घोषणा पत्र जारी किया है. सिरसा में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और एएसपी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने घोषणा पत्र जारी किया. इसमें दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार के दौरान जेजेपी द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का भी दिया सारा हिसाब.
- हरियाणा में पैदा होने वाली हर फसल का हर दाना सरकार एमएसपी पर खरीदेगी।
- फसल खराबे पर 25 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा।
- किसानों के लिए 'जननायक फसल सुरक्षा स्कीम' शुरू की जाएगी।
- किसान के ट्रैक्टर खरीद पर लोन के लिए जमीन की शर्त को हटाया जाएगा।
- 75 प्रतिशत रोजगार कानून के लिए सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर कानून को प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा।
- बेरोजगार युवा को 11000 रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
- ग्रामीण बच्चों को नौकरी व उच्च शिक्षा के दाखिले के में 5 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे।
- सभी भर्तियों के आवेदन के लिए एक ही बार मात्र 100 रुपए फीस ली जाएगी।
- अग्निवीर योद्धाओं के लिए उच्च शिक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।
- फिल्म निर्माण, रंगमंच व कला को बढ़ावा देने के लिए हिसार में आधुनिक फिल्म सिटी बनाई जाएगी।
- एक लाख महिलाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
- जींद में आईआईटी और झज्जर में अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम बनाया जाएगा।
- सोनीपत में कबड्डी स्टेडियम बनाया जाएगा।
- गुरुग्राम में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनेगा।
- फतेहाबाद में फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी का अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा।
- पंचकूला में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा।
- भिवानी को एजुकेशन सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।
- जींद सहित चार जिलों में शूटिंग रेंज स्थापित की जाएगी।
- प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए योग्य युवाओं को कोचिंग के लिए 20 हजारों रुपए दिए जाएंगे।
- हरियाणा के हर गांव में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी।
- ट्रैक्टर की तर्ज पर टू व्हीलर की खरीद को टैक्स फ्री किया जाएगा।
- गरीब परिवार के युवाओं को अपने व्यवसाय के लिए तीन लाख रुपए ब्याज मुक्त बिना गारंटी के ऋण दिया जाएगा।
- खिलाड़ियों को एक हजार रुपए दैनिक डाइट भत्ता और पांच हजार रुपए खेल वजीफा दिया जाएगा।
- हर जिले में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए जाएंगे, इससे हर जिले में एक लाख युवाओं को रोजगार मिल पाएगा।
- हर जिलों में अलग-अलग खेल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे।
- प्रत्येक वर्ष छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष रूप से करवाए जाएंगे।
- यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।
- अशक्त व दिव्यांगों के लिए तीन प्रतिशत आरक्षण व गृह जिलों में ही नियुक्ति।
- गर्भवती महिलाओं के लिए प्यारी बेबे योजना होगी शुरू, पांच हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
- सभी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक पदों पर 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण।
- हरियाणा कौशल रोजगार निगम में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण।
- कोआपरेटिव डिपार्टमेंट के स्टोर के आवंटन में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण।
- जिला अदालतों के कर्मचारियों में महिलाओं की 33 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
- गरीब परिवार की 12वीं पास लड़कियों को स्कूटी दी जाएगी।
- सरकार बनते ही 24 घंटे में बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपए की जाएगी।
- आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स को 21 हजार प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।
- हर जिले में अंबेडकर भवन के रूप में पिछड़ा वर्ग कल्याण केंद्र बनाया जाएगा।
- हर सब-डिविजन में अंबेडकर छात्रावास बनाए जाएंगे।
- अंबेडकर आवास योजना शुरू कर बीपीएल और एससी, बीसी परिवारों को 100-100 गज के प्लाट और निर्माण राशि दी जाएगी।
- ग्रुप ए और बी नौकरियों में बीसी को 27 प्रतिशत हिस्सेदारी दी जाएगी, जिनमें ए वर्ग को 16 और बी वर्ग को 11 प्रतिशत स्थान मिलेगा।
- पदोन्नति में बीसी को पांच प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
- सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन नीति बहाल की जाएगी।
- हर ब्लॉक स्तर पर मोबाइल डिस्पेंसरी की शुरुआत होगी और हर गांव में जेनेरिक दवाइयों की दुकान खोली जाएगी।
- गुरुग्राम में प्रदेश के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट की विशेष बेंच बनाई जाएगी।
- जिला स्तर पर एनआरआई सहायता केंद्र खोले जाएंगे।
सिरसा डेरा प्रमुख राम रहीम ने फिर मांगी 20 दिन की पैरोल
सूत्रों के हवाले से खबर: सिरसा डेरा प्रमुख राम रहीम ने फिर मांगी 20 दिन की पैरोल. जेल विभाग ने राम रहीम को पैरोल देने के लिए हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास आवेदन भेजा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है. अधिकारी की तरफ से कहा गया है कि आचार संहिता के दौरान पैरोल देने के लिए 'Compelling' कारण बताए जाएं. पिछले महीने ही 13 अगस्त को राम रहीम को एक 21 दिन की फरलो मिल चुकी है.
हरियाणा में आज अमित शाह की तीन रैली
हरियाणा में आज अमित शाह की तीन रैली होगी. पहली रैली गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में होगी. दूसरी रैली नांगल चौधरी और तीसरी रैली इंद्री विधानसभा सीट पर होगी.
राहुल गांधी करेंगे भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत
चंडीगढ़: राहुल गांधी हरियाणा विधानसभा चुनाव में अंतिम चार दिन पूरी ताकत लगाएंगे. नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक हरियाणा में यात्रा निकालेंगे. राहुल गांधी चुनाव प्रचार के अंतिम 4 दिन में करीब 25 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेंगे. हालांकि इस यात्रा की रूपरेखा क्या होगी. अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
जननायक जनता पार्टी का चुनाव प्रचार कार्यक्रम
जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला डबवाली में चुनाव प्रचार करेंगे. पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला फरीदाबाद एनआईटी, तोशाम, कैथल, जींद का गांव अमरहेड़ी व उचाना के गांव छात्तर में जनसभा को संबोधित करेंगे. दिग्विजय सिंह चौटाला डबवाली में प्रचार करेंगे. विधायक नैना सिंह चौटाला (उचाना) गांव डौहला, बधाना, नगुरा, दिल्लुवाला, गौइया, अलेवा व हसनपुर गांव में प्रचार करेंगे.