पानीपत जिले में मंगलवार से निजी और सरकारी स्कूल खुलेंगे. डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने आदेश जारी कर दिए हैं. नर्सरी से 12वीं तक सभी कक्षाएं चलेंगी. अनुपालना के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं.
Haryana Live: करनाल में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, कांग्रेस सांसद का दावा- महाराष्ट्र और हरियाणा में धन-बल से जीती बीजेपी, हरियाणा CM ने सुनी मन की बात - HARYANA LIVE UPDATES
![Haryana Live: करनाल में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, कांग्रेस सांसद का दावा- महाराष्ट्र और हरियाणा में धन-बल से जीती बीजेपी, हरियाणा CM ने सुनी मन की बात Haryana Live Updates](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-11-2024/1200-675-22967613-thumbnail-16x9-haryana.gif?imwidth=3840)
![ETV Bharat Haryana Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/haryana-1716536142.jpeg)
Published : Nov 24, 2024, 8:34 AM IST
|Updated : Nov 24, 2024, 9:01 PM IST
चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं. जिनका जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको बस एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
पानीपत में मंगलवार से खुलेंगे स्कूल
करनाल में सोमवार से खुलेंगे स्कूल
करनाल में सोमवार 25 नवंबर को नर्सरी से 12 वीं तक खुलेंगे सभी निजी और सरकारी स्कूल. डीसी उत्तम सिंह ने दिए आदेश. उन्होंने बताया कि नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं और इसकी अनुपालना के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं.
महाराष्ट्र और हरियाणा में धन-बल से जीती बीजेपी- कांग्रेस सांसद
हिसार से सांसद जयप्रकाश ने प्रियंका गांधी की जीत पर कहा कि बीजेपी के अब पसीने आ गए हैं. बीजेपी के नेता भयभीत हो गए हैं. प्रियका सदन में बोलेंगी. उनका सामान भाजपा को करना होगा. राहुल गांधी ने भी सदन में कई प्रश्न बीजेपी से किए हैं, लेकिन बीजेपी जवाब नहीं दे पाई है. सांसद ने दावा किया कि महाराष्ट्र चुनाव में धन-बल का प्रयोग किया गया. हरियाणा में भी बीजेपी धन-बल और मशीनरी के बल जीती है.
अजय यादव ने ली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक
संविधान रक्षक अभियान को लेकर OBC सेल के चेयरमैन अजय यादव ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हरियाणा कांग्रेस कमेटी OBC विभाग की बैठक ली. प्रदेश कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने 26 नवंबर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का आह्वान किया.
हरियाणा के मुख्यमत्री नायब सैनी ने जींद में सुनी पीएम मोदी के 'मन की बात'
हरियाणा के मुख्यमत्री नायब सैनी ने जींद में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर भी दी.
हिसार में 24वीं इंटर कॉलेज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
हिसार गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 24वीं इंटर कॉलेज वार्षिक खेलकूद (महिला व पुरुष) प्रतियोगिता शनिवार को सम्पन्न हो गई. पुरुष वर्ग में सीआरएम जाट महाविद्यालय हिसार की टीम प्रथम स्थान हासिल कर चैंपियन बनी. यूटीडी द्वितीय तथा राजकीय महाविद्यालय हांसी तृतीय स्थान पर रहे. महिला वर्ग में राजकीय पीजी महाविद्यालय हिसार की टीम चैम्पियन बनी. सीआरएम जाट महाविद्यालय हिसार व एसडी महिला महाविद्यालय हांसी ने द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया.
पंचकूला की मौजूदा सोसायटियां अब नई पंजीकरण संख्या हासिल कर सकेंगी
पंचकूला की मौजूदा सोसायटियां अब नई पंजीकरण संख्या हासिल कर सकेंगी. जिला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत मौजूदा सोसायटियां पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें. उपायुक्त ने बताया कि एचआरआरएस नियम-2012 में संशोधन के अनुसार नए पंजीकरण नंबर प्राप्त करने के लिए सोसायटियों के पुनः पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी गई है. इसमें जो सोसायटी अधिनियम-1860 के अनुसार पंजीकृत हो चुकी थी और एचआरआरएस अधिनियम 2012 में नवीनीकृत/पुनः पंजीकृत नहीं हुई हैं. तत्काल में जारी अधिसूचना के अनुसार जिन सोसायटियों ने अब तक पुनः पंजीकरण नहीं कराया, उन्हें अब हरियाणा पंजीकरण और सोसायटी विनियमन अधिनियम-2012 की धारा 9 (4) के तहत पुनः पंजीकरण संख्या/संशोधित प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए पोर्टल haryanaindustries.gov.in पर आवेदन करना होगा. सोसायटियों के पंजीकरण के संबंध में चेकलिस्ट और प्रक्रिया संबंधी विस्तृत जानकारी उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसका ऑनलाइन फॉर्म यहां उपलब्ध कराया गया है, जहां नया पंजीकरण हासिल करने के लिए समय रहते आवेदन किया जा सकेगा.
फतेहाबाद में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, पुलिस कर्मियों को की कुचलने की कोशिश
फतेहाबाद के टोहाना इलाके में पुलिस ने कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर 272 ग्राम हीरोइन बरामद की. फतेहाबाद के गांव अंकावाली के पास पुलिस ने नशा तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया. भागने के प्रयास में आरोपियों ने पुलिस कर्मचारियों को गाड़ी से कुचलने की भी कोशिश की. इस प्रयास में दो 2 पुलिस कर्मचारी घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज की गई.
वरिष्ठ नागरिकों को दिए जाएंगे अवॉर्ड
पंचकूला में हरियाणा सरकार ने सामाजिक न्याय अधिकारिता अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों, बेस्ट ग्राम पंचायतों, बेस्ट एनजीओ का मनोबल बढ़ाने के लिए वरिष्ठ नागरिक कल्याण दिवस पर विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किया जाएंगे. इसके लिए वर्ष 2024-25 के लिए विभागीय वेबसाइट पर 25 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि श्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार, श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार (बेस्ट एनजीओ), श्रेष्ठ वृद्धाश्रम पुरस्कार, श्रेष्ठ दैनिक देखभाल केन्द्र पुरस्कार की श्रेणियों में तीन-तीन पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रथम पुरस्कार में एक लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार में 75 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार में 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि शतवर्षीय पुरस्कार, श्रेष्ठ माता पुरस्कार, शौर्य और बहादुरी पुरस्कार, आजीवन उपलब्धि पुरस्कार, वरिष्ठ पेंटर पुरस्कार, वरिष्ठ मूर्तिकला पुरस्कार, वरिष्ठ अभ्यासरत संगीतकार/गायक पुरस्कार, वरिष्ठ नृत्य अभ्यासरत पुरस्कार की श्रेणियों में तीन-तीन पुरस्कार दिए जाएंगे. इनमें प्रथम पुरस्कार में 50 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार में 30 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार में 20 हजार रुपये दिए जाएंगे. उपायुक्त ने कहा कि अधिक जानकारी विभागीय वेबसाइट award.socialjusticehry.gov.in पर जाकर प्राप्त की जा सकती है. वेबसाइट पर इन पुरस्कारों के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है.
पीजीआईएमएस रोहतक को मिला नया डॉयरेक्टर
पीजीआईएमएस रोहतक को नया डॉयरेक्टर मिल गया है. संस्थान के एनेस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर एसके सिंघल नए डायरेक्टर होंगे. उन्होंने शनिवार को कार्यभार भी संभाल लिया. दरअसल निवर्तमान डायरेक्टर डॉक्टर एसएस लोहचब का कार्यकाल पूरा हो गया है. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने डॉक्टर सिंघल को नई जिम्मेदारी सौंपी है. डॉक्टर सिंघल ने साल 1982 में पीजीआईएमएस से एमबीबीएस की और वर्ष 1987 में पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ से एमडी की डिग्री हासिल की. वर्ष 1989 से पीजीआईएमस रोहतक में विभिन्न पदों पर रहते हुए वर्ष 2008 में सीनियर प्रोफेसर बने और वर्ष 2021 से एनेस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष बने. वे पीजीआईएमएस रोहतक में कार्डियक सर्जरी शुरू करने वाली टीम के सदस्य रहे और हरियाणा में पहली हृदय सर्जरी करवाई. नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर 118 पब्लिकेशन हैं. डॉक्टर सिंघल को डॉक्टर्स प्राइड अवॉर्ड 2022 और हेल्थ केयर अवॉर्ड 2024 सहित कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.
अंबाला में दो नशा तस्कर गिरफ्तार
अंबाला CIA 1 ने गुप्त सूचना के आधार पर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि दो नशा तस्कर दिल्ली से पंजाब की तरफ जा रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान दोनों के पास से 5 किलो अफीम और 2 क्विंटल के करीब डोडा चूरा पोस्त बरामद किया. जिसकी बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपये है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर 7 दिन की रिमांड पर लिया है. पकड़े गए तस्कर पंजाब मोहाली के रहने वाले हैं.
चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं. जिनका जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको बस एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
पानीपत में मंगलवार से खुलेंगे स्कूल
पानीपत जिले में मंगलवार से निजी और सरकारी स्कूल खुलेंगे. डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने आदेश जारी कर दिए हैं. नर्सरी से 12वीं तक सभी कक्षाएं चलेंगी. अनुपालना के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं.
करनाल में सोमवार से खुलेंगे स्कूल
करनाल में सोमवार 25 नवंबर को नर्सरी से 12 वीं तक खुलेंगे सभी निजी और सरकारी स्कूल. डीसी उत्तम सिंह ने दिए आदेश. उन्होंने बताया कि नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं और इसकी अनुपालना के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं.
महाराष्ट्र और हरियाणा में धन-बल से जीती बीजेपी- कांग्रेस सांसद
हिसार से सांसद जयप्रकाश ने प्रियंका गांधी की जीत पर कहा कि बीजेपी के अब पसीने आ गए हैं. बीजेपी के नेता भयभीत हो गए हैं. प्रियका सदन में बोलेंगी. उनका सामान भाजपा को करना होगा. राहुल गांधी ने भी सदन में कई प्रश्न बीजेपी से किए हैं, लेकिन बीजेपी जवाब नहीं दे पाई है. सांसद ने दावा किया कि महाराष्ट्र चुनाव में धन-बल का प्रयोग किया गया. हरियाणा में भी बीजेपी धन-बल और मशीनरी के बल जीती है.
अजय यादव ने ली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक
संविधान रक्षक अभियान को लेकर OBC सेल के चेयरमैन अजय यादव ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हरियाणा कांग्रेस कमेटी OBC विभाग की बैठक ली. प्रदेश कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने 26 नवंबर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का आह्वान किया.
हरियाणा के मुख्यमत्री नायब सैनी ने जींद में सुनी पीएम मोदी के 'मन की बात'
हरियाणा के मुख्यमत्री नायब सैनी ने जींद में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर भी दी.
हिसार में 24वीं इंटर कॉलेज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
हिसार गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 24वीं इंटर कॉलेज वार्षिक खेलकूद (महिला व पुरुष) प्रतियोगिता शनिवार को सम्पन्न हो गई. पुरुष वर्ग में सीआरएम जाट महाविद्यालय हिसार की टीम प्रथम स्थान हासिल कर चैंपियन बनी. यूटीडी द्वितीय तथा राजकीय महाविद्यालय हांसी तृतीय स्थान पर रहे. महिला वर्ग में राजकीय पीजी महाविद्यालय हिसार की टीम चैम्पियन बनी. सीआरएम जाट महाविद्यालय हिसार व एसडी महिला महाविद्यालय हांसी ने द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया.
पंचकूला की मौजूदा सोसायटियां अब नई पंजीकरण संख्या हासिल कर सकेंगी
पंचकूला की मौजूदा सोसायटियां अब नई पंजीकरण संख्या हासिल कर सकेंगी. जिला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत मौजूदा सोसायटियां पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें. उपायुक्त ने बताया कि एचआरआरएस नियम-2012 में संशोधन के अनुसार नए पंजीकरण नंबर प्राप्त करने के लिए सोसायटियों के पुनः पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी गई है. इसमें जो सोसायटी अधिनियम-1860 के अनुसार पंजीकृत हो चुकी थी और एचआरआरएस अधिनियम 2012 में नवीनीकृत/पुनः पंजीकृत नहीं हुई हैं. तत्काल में जारी अधिसूचना के अनुसार जिन सोसायटियों ने अब तक पुनः पंजीकरण नहीं कराया, उन्हें अब हरियाणा पंजीकरण और सोसायटी विनियमन अधिनियम-2012 की धारा 9 (4) के तहत पुनः पंजीकरण संख्या/संशोधित प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए पोर्टल haryanaindustries.gov.in पर आवेदन करना होगा. सोसायटियों के पंजीकरण के संबंध में चेकलिस्ट और प्रक्रिया संबंधी विस्तृत जानकारी उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसका ऑनलाइन फॉर्म यहां उपलब्ध कराया गया है, जहां नया पंजीकरण हासिल करने के लिए समय रहते आवेदन किया जा सकेगा.
फतेहाबाद में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, पुलिस कर्मियों को की कुचलने की कोशिश
फतेहाबाद के टोहाना इलाके में पुलिस ने कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर 272 ग्राम हीरोइन बरामद की. फतेहाबाद के गांव अंकावाली के पास पुलिस ने नशा तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया. भागने के प्रयास में आरोपियों ने पुलिस कर्मचारियों को गाड़ी से कुचलने की भी कोशिश की. इस प्रयास में दो 2 पुलिस कर्मचारी घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज की गई.
वरिष्ठ नागरिकों को दिए जाएंगे अवॉर्ड
पंचकूला में हरियाणा सरकार ने सामाजिक न्याय अधिकारिता अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों, बेस्ट ग्राम पंचायतों, बेस्ट एनजीओ का मनोबल बढ़ाने के लिए वरिष्ठ नागरिक कल्याण दिवस पर विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किया जाएंगे. इसके लिए वर्ष 2024-25 के लिए विभागीय वेबसाइट पर 25 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि श्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार, श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार (बेस्ट एनजीओ), श्रेष्ठ वृद्धाश्रम पुरस्कार, श्रेष्ठ दैनिक देखभाल केन्द्र पुरस्कार की श्रेणियों में तीन-तीन पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रथम पुरस्कार में एक लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार में 75 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार में 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि शतवर्षीय पुरस्कार, श्रेष्ठ माता पुरस्कार, शौर्य और बहादुरी पुरस्कार, आजीवन उपलब्धि पुरस्कार, वरिष्ठ पेंटर पुरस्कार, वरिष्ठ मूर्तिकला पुरस्कार, वरिष्ठ अभ्यासरत संगीतकार/गायक पुरस्कार, वरिष्ठ नृत्य अभ्यासरत पुरस्कार की श्रेणियों में तीन-तीन पुरस्कार दिए जाएंगे. इनमें प्रथम पुरस्कार में 50 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार में 30 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार में 20 हजार रुपये दिए जाएंगे. उपायुक्त ने कहा कि अधिक जानकारी विभागीय वेबसाइट award.socialjusticehry.gov.in पर जाकर प्राप्त की जा सकती है. वेबसाइट पर इन पुरस्कारों के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है.
पीजीआईएमएस रोहतक को मिला नया डॉयरेक्टर
पीजीआईएमएस रोहतक को नया डॉयरेक्टर मिल गया है. संस्थान के एनेस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर एसके सिंघल नए डायरेक्टर होंगे. उन्होंने शनिवार को कार्यभार भी संभाल लिया. दरअसल निवर्तमान डायरेक्टर डॉक्टर एसएस लोहचब का कार्यकाल पूरा हो गया है. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने डॉक्टर सिंघल को नई जिम्मेदारी सौंपी है. डॉक्टर सिंघल ने साल 1982 में पीजीआईएमएस से एमबीबीएस की और वर्ष 1987 में पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ से एमडी की डिग्री हासिल की. वर्ष 1989 से पीजीआईएमस रोहतक में विभिन्न पदों पर रहते हुए वर्ष 2008 में सीनियर प्रोफेसर बने और वर्ष 2021 से एनेस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष बने. वे पीजीआईएमएस रोहतक में कार्डियक सर्जरी शुरू करने वाली टीम के सदस्य रहे और हरियाणा में पहली हृदय सर्जरी करवाई. नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर 118 पब्लिकेशन हैं. डॉक्टर सिंघल को डॉक्टर्स प्राइड अवॉर्ड 2022 और हेल्थ केयर अवॉर्ड 2024 सहित कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.
अंबाला में दो नशा तस्कर गिरफ्तार
अंबाला CIA 1 ने गुप्त सूचना के आधार पर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि दो नशा तस्कर दिल्ली से पंजाब की तरफ जा रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान दोनों के पास से 5 किलो अफीम और 2 क्विंटल के करीब डोडा चूरा पोस्त बरामद किया. जिसकी बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपये है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर 7 दिन की रिमांड पर लिया है. पकड़े गए तस्कर पंजाब मोहाली के रहने वाले हैं.