हिसार: हिसार के सांसद जयप्रकाश ने मीडिया से वार्ता के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा. वहीं, उन्होंने हरियाणा में डीएपी खाद की कमी की बात कही. वहीं उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के संसद पहुंचने से भाजपा के लोग भयभीत है. उन्होंने कांग्रेस में गुटबाजी की बात को भी नकारा.
"हरियाणा में डीएपी खाद की कमी" : सांसद जयप्रकाश ने कहा कि हरियाणा में डीएपी खाद की कमी है, जिससे किसानों को भारी दिक्कते हो रही है. किसानों को फसलों का सही दाम भी नहीं मिल रहा है. सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने किसानों के तीन वायदों की हामी भरी थी, जिसमें किसानों के एमएसपी पर कानून और लोन माफी नहीं हुई.
"सरकार जनता को गुमराह कर रही है" : डीएपी खाद को लेकर भाजपा सरकार में संवेदनहीनता है. डीएपी को लेकर सरकार जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में लोगों को नौकरियां भी नहीं मिल रही है.
"भाजपा के लोग भयभीत है" : सांसद जयप्रकाश ने कहा कि प्रियंका गांधी रिकार्ड मतों से जीतकर संसद पहुंचीं हैं. उनके सांसद बनने से भाजपा के लोग भयभीत है. महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सासंद ने कहा कि हरियाणा में धन बल मशीनरी से एनडीए को जीत मिली है.
"कांग्रेस में गुटबाजी की बात गलत": सांसद ने कहा कि भाजपा नेता तावडे के कमरे में करोड़ो रुपए मिलने की भी बात सामने आई है. उनके यहां एक डायरी भी मिली है, जिसमें कई बार की जानकारी है. वहीं उन्होंने कांग्रेस में गुटबाजी की बात को भी नकारा. उन्होंने कहा कि हिसार के बुडाना में महिला का हाथ कटा शव मिला है. इससे आप देख सकते हैं कि रोजाना हरियाणा में आपराधिक मामले बढ़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा को मोदी देंगे बड़ी सौगात, हिसार में एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, CM नायब सिंह सैनी बोले-जल्द बुलाएंगे