चंडीगढ़: हरियाणा समेत 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) को लेकर निर्वाचन आयोग ने चारों राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. जिसमें 20 अगस्त से पहले ऐसे अधिकारियों का ट्रांसफर करने के लिए कहा गया है, जो चुनाव से जुड़े गृह जिले में तैनात हो. निर्वाचन आयोग के मुताबिक कोई भी अधिकारी चुनाव से जुड़े गृह जिले में तैनात नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा कोई अधिकारी है, तो 20 अगस्त से पहले उसका ट्रांसफर किया जाए.
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द! निर्वाचन आयोग ने चारों राज्यों के मुख्य सचिव से इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि चुनाव आयोग हरियाणा में सितंबर के अंत तक हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election 2024) की तारीखों का ऐलान कर सकता है. हरियाणा के अलावा झारखंड, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होगा. जिसके लिए चुनाव आयोग ने अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के संबंध में निर्देश जारी किए हैं.
मतदाताओं की जानकारी भी ले चुका चुनाव आयोग: इससे पहले चुनाव आयोग ने हरियाणा चुनाव (Haryana Election Date 2024) अधिकारियों के साथ बैठक कर सूबे के मतदाताओं की जानकारी ली थी. वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त नितेश व्यास ने बताया था कि ईसीआई ने शहरी हाउसिंग सोसायटियों, गगनचुंबी इमारतों और झुग्गी-झोपड़ियों वाले इलाकों में मतदान केंद्र स्थापित करने पर जोर दिया. साथ ही वोटर आईडी कार्ड की खामियों को दूर करने और नए मतदाताओं के वोटर कार्ड बनाने को भी कहा.