पलवल/जींद/रेवाड़ी/सोनीपत: हरियाणा में क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला पलवल का है जहां चांदहट थाना इलाके में शनिवार को 28 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद बदमाश युवक के शव को खेतों में फेंक कर फरार हो गए. सुबह जब किसान काम से खेत में गए तो उन्हें युवक का शव मिला. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दस लोगों को खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
पलवल में युवक की हत्या: पलवल के गांव कुलेना निवासी मुरली ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि मृतक उमेश उसका रिश्ते में पोता लगता है. गांव का ही बिशन नाम का युवक उमेश को घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था. दोनों ये कहकर गए थे कि वो खेत में जा रहे हैं. वहां उनके बाकी दोस्त भी बैठे है. थोड़ी देर बाद वापस घर आ जाएंगे. इसके बाद किसी बात को लेकर उमेश की कहासुनी हो गई. जिसके बाद कुलेना गांव निवासी बिशन, नरेश, दिनेश, नवीन, मोहित, उमाकांत, भूदेव, सोनू, लख्खी, नीरजा ने मिलकर पहले तो उसे जमकर पीटा और फिर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
10 लोगों के खिलाफ FIR: परिजनों का कहना है कि मृतक की किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी, लेकिन पुलिस का कहना है कि ये हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गई है. परिजनों ने बताया कि उनको एक व्यक्ति ने सूचना दी कि खेत में युवक की डेड बॉडी पड़ी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एसएचओ दलबीर ने बताया कि कुलेना निवासी उमेश नाम के युवक की उसके गांव के ही कुछ युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पहली नजर में सामने आया है कि ये हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गई है. मामले में पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए.
जींद में युवक की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार: जींद के रघु नगर में युवक की हत्या का मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 25 मार्च को गुरुद्वारा कॉलोनी निवासी अजयपाल (22) की हत्या कर दी गई थी. विशंभर नगर निवासी जुनायल ने अपने दोस्त सुभाष नगर निवासी सचिन उर्फ आशू के साथ मिल कर अजय पाल की हत्या की थी. मृतक जयपाल की जुनायल के साथ दोस्ती थी. पुलिस ने गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को काबू कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि होली वाले दिन तीनों युवकों ने शराब की बोतल खरीदी. इसके बाद तीनों बाइक से रघु नगर में खाली प्लॉट में बैठ कर शराब पीने लगे.
शराब पीकर की थी युवक की हत्या: नशे होने पर मृतक अजय पाल ने अपने जुनायल दोस्त को चाचा बोलने के लिए कहा. जिस पर जुनायल ने चाचा कहलवाने का कारण पूछा. जिस पर अजय पाल ने जुनायल को उसकी दिवंगत मां से संबध बताया. इसके बाद जुनायल भड़क गया और वहां पड़ी ईंट उठा कर अजयपाल पर हमला कर दिया. इसके बाद सचिन ने तलवार से अजयपाल पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. जिसमें अजय पाल की मौके पर ही मौत हो गई. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सचिन को पुलिस ने अदालत में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.