नई दिल्ली: दिल्ली की नई सरकार के गठन को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. बुधवार देर शाम से ही इस तरफ जाने वालीं तमाम वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. शपथ समारोह अब 20 फरवरी शाम के बजाय दिन के11 बजे आयोजित किया जाएगा.
इस शपथ समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा,चंद्रबाबू नायडू,योगी आदित्यनाथ समेत लगभग 20 राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत फिल्मी कलाकारों और धर्म गुरुओं को न्योता भेजा गया है.कई धार्मिक गुरुओं के शामिल होने पर भाजपा इस मंच से हिंदुत्व के एजेंडे का भी संदेश बिहार चुनाव को देखते हुए देगी.
भारतीय जनता पार्टी ने शपथ समारोह के लिए लगभग 30 हजार मेहमानों को न्योता दे रही है. देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान के मंच से 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में काबिज होने जा रही भाजपा अगले चुनाव बिहार समेत बाकी राज्यों को भी एक संदेश देना चाहती है, जिसमें हिंदुत्व और विकास दोनों का समावेश होगा.
इस समारोह को भव्यता देने और सुगम तरीके से संचालन करने के लिए पार्टी ने दूसरे राज्यों से भी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को बुलाया है. इस समारोह में किसानों और लाडली-बहनों के अलावा करीब 30 हजार अतिथियों को बुलाया जा रहा है जिनमें NDA के घटक दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा.
शपथ से पहले संगीत का रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी कलाकार कैलाश खैर की तरफ से की जाएगी. फिल्मी सितारे अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी, कैलाश खैर सहित 50 से ज्यादा फिल्म कलाकारों को बुलाया जा रहा है. इसके अलावा उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी सहित एक दर्जन उद्योगपति भी मौजूद रहेंगे. वहीं सूत्रों की माने तो धर्म गुरुओं में बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद, बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ,श्री श्री रविशंकर जैसे लोगों को भी को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जा रहा है.
शपथ समारोह में प्रधानमंत्री समेत बड़ी संख्या में हाई सिक्योरिटी वाले नेताओं के शामिल होने के कारण रामलीला मैदान की सुरक्षा वैसे तो अभी से बढ़ा दी गई है. मगर सबसे बड़ी बात यह है कि, बुधवार शाम से ही आम लोगों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी.
मुख्यमंत्री के नाम की बात करें तो सूत्रों के मुताबिक परवेश वर्मा से लेकर सतीश उपाध्याय,विजेंद्र गुप्ता,रेखा गुप्ता,जितेंद्र महाजन,शिखा रॉय ,आशीष सूद जैसे नाम पर चर्चा चल रही है. मगर भाजपा के पदाधिकारियों की माने तो कल शाम (19 फरवरी) 7 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक में ही नाम का ऐलान किया जाएगा और दोपहर बाद ही उपराज्यपाल के पास पार्टी के नेता दावा पेश करेंगे.
बहरहाल दिल्ली के शपथ समारोह से पहले ही दिल्ली में एनडीए के तमाम नेताओं की बैठक भी होगी जिसमें एनडीए के अगले कदम और बिहार चुनाव के एजेंडे के अलावा एक देश एक विधान और यूसीसी जैसे मुद्दों पर भी गठबंधन के नेताओं की राय जानी जा सकती है.
भाजपा के एक राष्ट्रीय प्रवक्ता ने नाम ना लेने की शर्त पर बताया कि पार्टी ने दिनभर मंगलवार को भी मंथन किया है और बैठक के दौरान ही आला नेताओं के साथ भी संपर्क कर आम मुद्दों पर राय ली गई है और जल्दी ही नाम सबके सामने आ जाएगा.
ये भी पढ़ें: हो गया फाइनल? दिल्ली के नए CM 20 फरवरी को ले सकते हैं शपथ, NDA नेताओं को साथ लाने की तैयारी