फरीदाबादः शहर में शटर तोड़कर दुकानों में चोरी करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर फरीदाबाद अपराध शाखा की टीम ने तीन आरोपियों को प्रतापगढ़ पुल सेक्टर-56 से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार 2 आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं, इनमें से एक उत्तर प्रदेश में लूट के मामले में 25000 का इनामी रह चुका है. वहीं तीसरा आरोपी हरियाणा के नूंह जिले का निवासी है. ये लोग ऐप से गाड़ी बुक कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.
गिरफ्तार आरोपियों का है आपराधिक इतिहास: गिरफ्तार आरोपियों में इमरान उर्फ सावेज, सहजाद और आरिफ शामिल हैं. आरोपी इमरान उर्फ सावेज और आरिफ गांव बेहटा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हाजीपुर का निवासी है. तीसरा आरोपी नूंह जिले के सहजाद स्थित उदाका गांव का रहने वाला है. आरोपी इमरान वर्तमान में जीवन नगर पार्ट -2 मुजेसर फरीदाबाद में रह रहा है. आरोपी आरिफ और इमरान पर पूर्व में भी लूट और चोरी के मामले दर्ज है. आरिफ जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के एक लूट के मामले में 25000 का इनामी रह चुका है.
2 आरोपी उत्तर प्रदेश के निवासी: पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने रात को दुकानों में चोरी करने वाली एक गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में इमरान उर्फ सावेज, सहजाद और आरिफ शामिल है. आरोपी इमरान उर्फ सावेज और आरिफ गांव बेहटा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हाजीपुर का निवासी है. तीसरा आरोपी नूंह जिले के सहजाद स्थित उदाका गांव का रहने वाला है. आरोपी इमरान वर्तमान में जीवन नगर पार्ट -2 मुजेसर फरीदाबाद में रह रहा है.
13 फरवरी को दर्ज हुआ था मामला: 13 फरवरी को पुलिस चौकी टाउन नम्बर-2 NIT में संजय ने अपनी शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि टाउन नंबर 2 स्थित उसकी मेटल ब्रास और कॉपर की दुकान है. 12/13 फरवरी की रात को अज्ञात चोरों ने कॉपर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को ढूंढने के लिए टीम गठित की. इस दौरान इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
ऐप से किराये पर गाड़ी ले खुद करते थे ड्राइविंग: आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने 12/13 फरवरी की रात को टाउन नंबर 2 स्थित मेटल ब्रास और कॉपर की दुकान के शटर तोड़कर कॉपर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इसके अतिरिक्त 8/9 फरवरी की रात को NIT 1 सी ब्लॉक में दुकान का शटर तोड़कर इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी को अंजाम दिया था. पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी वारदात के समय ऐप के माध्यम से गाड़ी किराए पर लेते हैं और खुद ही गाड़ी चलाकर वारदात को अंजाम देते हैं. आरोपियों को पूछताछ के लिए 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.