ETV Bharat / state

हरियाणा बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के प्रवेश-पत्र, बोर्ड परीक्षाएं 27 से शुरू - 10TH AND 12TH EXAMINATIONS

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं के प्रवेश-पत्र जारी किए हैं. परीक्षार्थी वेबसाइट से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं.

10TH AND 12TH EXAMINATIONS
10वीं और 12वीं परीक्षाओं के प्रवेश-पत्र जारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 18, 2025, 7:01 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाओं (फरवरी/मार्च-2025) के लिए प्रवेश-पत्र जारी कर दिए हैं. विद्यार्थी मंगलवार से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र देख सकते हैं.

27 फरवरी से शुरू होगी बोर्ड की परीक्षाएं: सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च तक और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 27 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. इन परीक्षाओं के लिए पूरे प्रदेश में 1,431 परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की गई है, जिनमें लगभग 5,16,787 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें 2,72,421 छात्र और 2,44,366 छात्राएं भाग लेंगी. परीक्षाएं दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी.

बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा का निर्देश: बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि सभी विद्यालय प्रमुख अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगिन कर परीक्षार्थियों के रंगीन प्रवेश-पत्र (A4 साइज़ पेपर पर) डाउनलोड करें. यदि किसी विवरण में कोई त्रुटि हो, तो संबंधित मूल दस्तावेज और आवश्यक शुद्धि शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में संपर्क कर तत्काल सुधार करवाएं.

मुक्त विद्यालय परीक्षाओं के लिए निर्देश: मुक्त विद्यालय परीक्षा के परीक्षार्थी अपने पिछले अनुक्रमांक, नाम, पिता का नाम, माता का नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर प्रवेश-पत्र डाउनलोड करें. यदि विवरण में कोई अशुद्धि हो, तो 24 फरवरी तक आवश्यक मूल दस्तावेज और शुद्धि शुल्क के साथ व्यक्तिगत रूप से बोर्ड कार्यालय में उपस्थित होकर सुधार करवाया जा सकता है.

यदि किसी परीक्षार्थी का अनुक्रमांक किसी कारण से रोका गया है, तो ऐसे परीक्षार्थी या विद्यालय प्रमुख किसी भी कार्यदिवस में आवश्यक दस्तावेजों सहित बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना प्रवेश-पत्र जारी करवा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा के अस्थाई स्कूलों को राहत, 20 हजार छात्र दे सकेंगे बोर्ड की परीक्षा, जल्द खोला जाएगा रजिस्ट्रेशन पोर्टल

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में CET परीक्षा के लिए पंजीकरण जल्द, आयोग ने जारी किया फॉर्म शेड्यूल

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाओं (फरवरी/मार्च-2025) के लिए प्रवेश-पत्र जारी कर दिए हैं. विद्यार्थी मंगलवार से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र देख सकते हैं.

27 फरवरी से शुरू होगी बोर्ड की परीक्षाएं: सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च तक और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 27 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. इन परीक्षाओं के लिए पूरे प्रदेश में 1,431 परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की गई है, जिनमें लगभग 5,16,787 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें 2,72,421 छात्र और 2,44,366 छात्राएं भाग लेंगी. परीक्षाएं दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी.

बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा का निर्देश: बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि सभी विद्यालय प्रमुख अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगिन कर परीक्षार्थियों के रंगीन प्रवेश-पत्र (A4 साइज़ पेपर पर) डाउनलोड करें. यदि किसी विवरण में कोई त्रुटि हो, तो संबंधित मूल दस्तावेज और आवश्यक शुद्धि शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में संपर्क कर तत्काल सुधार करवाएं.

मुक्त विद्यालय परीक्षाओं के लिए निर्देश: मुक्त विद्यालय परीक्षा के परीक्षार्थी अपने पिछले अनुक्रमांक, नाम, पिता का नाम, माता का नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर प्रवेश-पत्र डाउनलोड करें. यदि विवरण में कोई अशुद्धि हो, तो 24 फरवरी तक आवश्यक मूल दस्तावेज और शुद्धि शुल्क के साथ व्यक्तिगत रूप से बोर्ड कार्यालय में उपस्थित होकर सुधार करवाया जा सकता है.

यदि किसी परीक्षार्थी का अनुक्रमांक किसी कारण से रोका गया है, तो ऐसे परीक्षार्थी या विद्यालय प्रमुख किसी भी कार्यदिवस में आवश्यक दस्तावेजों सहित बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना प्रवेश-पत्र जारी करवा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा के अस्थाई स्कूलों को राहत, 20 हजार छात्र दे सकेंगे बोर्ड की परीक्षा, जल्द खोला जाएगा रजिस्ट्रेशन पोर्टल

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में CET परीक्षा के लिए पंजीकरण जल्द, आयोग ने जारी किया फॉर्म शेड्यूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.