सिरसा: वीरवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सिरसा में मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया. इस मौके पर सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया भी मौजूद रहे. उन्होंने मंच से हरियाणा के सीएम नायब सैनी की जमकर तारीफ की है. इसी भाषण की क्लिप को बीजेपी ने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. बीजेपी ने इसका कैप्शन लिखा है "कांग्रेस विधायक भी हो रहे नायब जी के कसूते फैन "
कांग्रेस विधायक ने सीएम नायब सैनी की तारीफ: बीजेपी ने सोशल मीडिया हैंडल से जो वीडियो जारी किया है. उसमें कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया कह रहे हैं "सीएम साहब को पता लगा कि मैं एयर फोर्स के बाहर खड़ा हूं. मैं दाद देता हूं ऐसी शख्सियत की जिन्होंने तीन मिनट मेरा इंतजार किया. जब वो एयरफोर्स से बाहर आए, तो स्पेशल गाड़ी रोक कर मेरा मान सम्मान किया. मैं परमात्मा की कसम खाकर कहता हूं, ऐसी शख्सियत मैंने नहीं देखी. जितना इन्होंने मेरा मान सम्मान किया."
गोकुल सेतिया ने जानें क्या कहा: कांग्रेस विधायक ने कहा "सीएम नायब सैनी ने इनती बड़ी सौगात सिरसा को दी है. नई सरकार बनने के बाद जब मैंने आपके सामने मेडिकल कॉलेज की मांग रखी, तो सीएम ने कहा कि बेटा चिंता मत कर, सारा काम होगा. एक समान सबका विकास होगा. किसी से भेदभाव नहीं किया जाएगा. यही हमें चाहिए था. मैं ये समझता हूं कि बहुत बढ़िया मुख्यमंत्री हमें मिले हैं. मैंने तो विधानसभा में भी यही बात कही थी कि अगर कोई अच्छा काम करेगा. गोकुल सेतिया उनमें से है जो कभी ये नहीं कि पार्टी बाजी देखते हुए विपक्ष में रहने के नाते सिर्फ विरोध ही करेगा. मैं उनमें से हूं जो अच्छे काम की तारीफ भी करूंगा. इससे सीएम का हौसला बढ़ता है."
सिरसा में बनेगा मेडिकल कॉलेज: बता दें कि वीरवार को सीएम नायब सैनी ने सिरसा में मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया. इस मेडिकल कॉलेज का नाम बाबा सर साईं नाथ के नाम पर होगा. इसे लगभग 1000 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. 500 बेड के इस मेडिकल कॉलेज को तैयार करने के लिए 2 साल का लक्ष्य रखा गया है. 22 एकड़ में इस मेडिकल कॉलेज को बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सीएम नायब सैनी ने सिरसा मेडिकल कॉलेज का किया भूमि पूजन, बोले- हरियाणा में जल्द खुलेंगे 5 नए मेडिकल कॉलेज