अंबाला : हरियाणा के गब्बर कहे जाने वाले परिवहन मंत्री अनिल विज जनता दरबार में उस वक्त बुरी तरह से भड़क गए जब शिकायत लेकर पहुंची एक महिला वहां रोने लगी और उन्होंने एफआईआर दर्ज नहीं करने पर अंबाला कैंट सदर थाने के SHO को सस्पेंड करने का आदेश दे डाला.
अनिल विज को आया जोरदार गुस्सा : दरअसल अनिल विज के पास एक महिला शिकायत लेकर पहुंची थी कि पिछले हफ्ते अनिल विज के आदेश के बावजूद पुलिस ने उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की है और वो अनिल विज के जनता दरबार में रोने लगी. इसके बाद तो अनिल विज का गुस्सा चरम पर पहुंच गया. उन्होंने वहां मौजूद अंबाला कैंट सदर थाने के SHO को खूब खरी-खोटी सुनाई और जमकर लताड़ लगाई. अनिल विज ने SHO से कहा कि मैं मंत्री हूं. तुमने मेरा आदेश नहीं माना. अनिल विज ने कहा कि तुम पुलिस वाला काम करो. तुम्हारा काम है एफआईआर दर्ज करके केस बनाकर कोर्ट के आगे रखो. अब क्या तुम जजों के काम थाने में करोगे.
एफआईआर दर्ज नहीं करने पर भड़के गब्बर : अनिल विज ने आगे एसएचओ से पूछते हुए कहा कि बताओ तुमने एफआईआर दर्ज की है या नहीं. नहीं की ना. अनिल विज ने कहा कि सस्पेंड करो इसको, निकलो यहां से बाहर. अनिल विज ने कहा कि तू होता कौन है एफआईआर से रोकने वाला. पहले एफआईआर दर्ज करो, फिर देखो. एसएचओ ने जब अपने सीनियर अफसर की बात करी तो अनिल विज और ज्यादा भड़क गए. उन्होंने कहा कि तेरे अफसर को भी देख लेंगे. तेरे लिए क्या कानून अलग बनेगा. पहले एफआईआर दर्ज करो. फिर आगे देखो. उन्होंने वहीं से डीजीपी शत्रुजीत कपूर को फोन मिलाते हुए कहा कि यहां का एसएचओ किसी की नहीं मानता है. इसके आज के आज सस्पेंशन ऑर्डर चाहिए. अनिल विज ने एसएचओ से कहा कि तुमने मेरे आदेश का पालन नहीं किया. मैंने तुम्हें पर्सनली कहा था कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करो, लेकिन फिर भी तुमने एफआईआर दर्ज नहीं की. तुम एफआईआर दर्ज करने से मना नहीं कर सकते. फैसला करने के लिए कोर्ट है, तुम्हारा काम एफआईआर दर्ज करने का है. तुम कोई जज नहीं हो. तुम मुझे कानून सिखाओगे.
अनिल विज का जनता दरबार : आपको बता दें कि हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का जनता दरबार लोगों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है. लोग यहां शिकायतें लेकर पहुंचते रहते हैं और अनिल विज मौके पर ही जनता की शिकायतों का निपटारा करते हैं. अंबाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अनिल विज के जनता दरबार में फरियादियों की लंबी कतारें लगी रहती है. फरियादियों को गब्बर का फैसला ऑन द स्पॉट का स्टाइल बहुत भाता है, यही कारण है कि विज के जनता दरबार में अक्सर भीड़ दिखाई देती है. अभी 16 दिसंबर को ही उन्होंने एक बुजुर्ग को पेंशन ना देने के मामले में सोशल वेलफेयर ऑफिसर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर डाला था.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : सातवें आसमान पर पहुंचा "गब्बर" का गुस्सा, बोले- तमाशा बना रखा है, अफसर सस्पेंड, देखिए पूरा वीडियो
ये भी पढ़ें : जिंगल बेल-जिंगल बेल, क्रिसमस के मौके पर सीखते हुए गुनगुनाए ये ख़ास गीत
ये भी पढ़ें : क्रिसमस पर क्यों सजाया जाता है क्रिसमस-ट्री, क्या है क्रिसमस ट्री का इतिहास ?