हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस का बड़ा एक्शन, बालमुकुंद शर्मा को पार्टी से 6 साल के लिए निकाला

हरियाणा कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लेते हुए पार्टी नेता बालमुकुंद शर्मा को 6 साल के लिए कांग्रेस पार्टी से निकाल दिया है.

Haryana Congress expels Balmukund Sharma from the party for 6 years
हरियाणा कांग्रेस का बड़ा एक्शन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 10, 2024, 6:57 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा कांग्रेस ने आज पार्टी नेता बालमुकुंद शर्मा के खिलाफ बड़ा एक्शन ले डाला. उन्हें कांग्रेस ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है.

बालमुकुंद शर्मा को कांग्रेस से निकाला :हरियाणा कांग्रेस ने बालमुकुंद शर्मा को पार्टी से निकालते हुए बकायदा पत्र भी जारी किया है. कांग्रेस ने जो पत्र जारी किया है, उसमें लिखा गया है कि " बालमुकुंद शर्मा पिछले कुछ दिनों से प्रिंट/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपने आपको कांग्रेस पार्टी का प्रवक्ता बता कर डिबेट आदि में भाग ले रहे हैं और कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों के विपरीत जाकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि वे न तो कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता है और न हीं उनको पार्टी में कोई अन्य जिम्मेदारी सौंपी गई है.बालमुकुंद शर्मा का अनर्गल बयानबाजी से न केवल पार्टी की छवि धूमिल हुई है, बल्कि आपका उनका ये कृत्य पार्टी संविधान की घोर उल्लंघन की श्रेणी में आता है.

बालमुकुंद शर्मा को पार्टी से 6 साल के लिए निकाला (Etv Bharat)

कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी :हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के नाम से जारी किए गए पत्र में आगे लिखा गया है कि बालमुकुंद शर्मा को इस पार्टी विरोधी आचरण के चलते पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए तुरंत प्रभाव से निष्कासित किया जाता है और चेतावनी दी जाती है कि अगर आपने भविष्य में अपने आपको पार्टी प्रवक्ता अथवा किसी अन्य पद का हवाला देकर किसी डिबेट में भाग लिया या प्रेस में कोई बयान जारी किया तो आपके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह कब है, जान लीजिए सही तारीख और पूजा की पूरी विधि

ये भी पढ़ें :Devuthni Ekadashi 2024 : देवउठनी एकादशी कब है, जानिए सही तारीख और पूजा की पूरी विधि

ये भी पढ़ें :चंडीगढ़ आएंगे पीएम मोदी, 3 दिसंबर के लिए तैयारियां शुरू, जानिए क्यों हो रहा दौरा ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details