चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. दोनों दलों की पहली सूची में हरियाणा के उम्मीदवारों का अभी ऐलान नहीं हुआ है. जिसके चलते हरियाणा की सीटों पर सस्पेंस बना हुआ है. जैसे कौन-कौन हैं कांग्रेस और बीजेपी के संभावित उम्मीदवार? किसे मिलेगा टिकट? किसका कटेगा पत्ता? ये ऐसे सवाल हैं. जिनका जवाब पार्टी की सूची सामने आने के बाद ही मिल पाएगा.
हरियाणा कांग्रेस की चुनावी रणनीति: हरियाणा कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. हरियाणा की दस सीटों के लिए तीन सौ से अधिक उम्मीदवारों ने अपना नाम पार्टी को दिया था. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आला कमान दिग्गज नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतरने के मूड में है. अगर कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर देनी है और उसे जीत हासिल करनी है, तो उसे आम आदमी पार्टी से गठबंधन के बाद सभी नौ सीटों पर मजबूत उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतरना होगा.
कांग्रेस के दिग्गज संभालेंगे कमान? हरियाणा की बात की जाए तो पार्टी के बड़े चेहरों में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं, जो पिछले चुनाव में सोनीपत सीट से हार गए थे. वहीं उनके बेटे रणदीप हुड्डा भी रोहतक से चुनाव हार गए थे, हालांकि अभी वो राज्यसभा सांसद हैं. वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा पहले भी सांसद रह चुकी हैं. वो कई बार कह चुकी हैं कि उनकी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा है. वहीं पार्टी के दिग्गज नेताओं में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी भी हैं. ऐसे में क्या पार्टी इन सभी को चुनावी मैदान में उतरेगी? ये बड़ा सवाल है.
कौन हो सकता है किस सीट पर उम्मीदवार? आम आदमी पार्टी के खाते में कुरुक्षेत्र सीट जाने के बाद अब नौ सीटों पर कांग्रेस को प्रत्याशी घोषित करने हैं. रोहतक लोकसभा सीट पर पार्टी दीपेंद्र हुड्डा को उम्मीदवार बना सकती है. हालांकि वो राज्यसभा सदस्य हैं. चर्चा ये भी है कि हुड्डा परिवार का कोई और सदस्य भी इस सीट पर मैदान में उतर सकता है. वहीं अंबाला और सिरसा आरक्षित सीट है. इन दोनों में एक पर कुमारी सैलजा को टिकट मिलने की चर्चा है. सिरसा लोकसभा सीट से पार्टी पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल पर भी दांव खेल सकती है.