करनाल:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इंद्री में धन्यवाद रैली को संबोधित किया और जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मैं दिल से इंद्री के लोगों का धन्यवाद करता हूं. जिन्होंने तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने में समर्थन दिया. यह आपके विश्वास और समर्थन का परिणाम है. इस दौरानी सीएम ने किसानों के लिए भी घोषणा की.
मुख्यमंत्री का विपक्ष पर निशाना: मुख्यमंत्री सैनी ने घोषणा की कि हरियाणा सरकार ने किसानों की 100 फीसदी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों जैसे- हिमाचल, पंजाब, तेलंगाना और कर्नाटक को भी किसानों को ऐसी गारंटी देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों के हितों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. हमारी सरकार किसानों के प्रति प्रतिबद्ध है. हमने यह कदम उठाकर साबित कर दिया है.