हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट, इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन, इस दिन से शुरू होगा काम - GURUGRAM METRO EXPANSION UPDATE

गुरुग्राम मेट्रो निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है. गुरुग्राम में सीएम ने बैठक के दौरान मेट्रो निर्माण कार्य के डेट को लेकर जानकारी दी.

Gurugram Metro construction work will start soon
गुरुग्राम मेट्रो निर्माण को लेकर बड़ा अपडेट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 25, 2024, 11:17 AM IST

Updated : Dec 25, 2024, 2:24 PM IST

गुरुग्राम:गुरुग्राम में सीएम नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को खास बैठक की. बैठक में कई विकास कार्यों पर चर्चा की गई. इस बीच साइबर सिटी और आसपास मेट्रो का जाल बिछाने को लेकर जीएमडीए और जीएमआरएल के अधिकारियों के साथ सीएम की बैठक हुई. बैठक में मेट्रो निर्माण को लेकर काफी देर तक चर्चा की गई. बैठक में मेट्रो निर्माण के डेट पर भी चर्चा हुई. बैठक के दौरान हरियाणा मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम वासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर से रेलवे स्टेशन, सेक्टर-22 और साइबर सिटी के बीच मेट्रो विस्तारीकरण किया जाएगा. इस परियोजना पर कुल 5452.72 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

इस दिन होगा निर्माण कार्य शुरू: बैठक में सीएम ने बताया कि गुरुग्राम में मेट्रो विस्तारीकरण निर्माण कार्य 1 मई 2025 से शुरू कर दिया जाएगा. गुरुग्राम वासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर से रेलवे स्टेशन, सेक्टर-22 और साइबर सिटी के बीच मेट्रो विस्तारीकरण किया जाएगा. इस परियोजना पर कुल 5452.72 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मेट्रो के कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाया जाए.

4 साल में काम होगा पूरा:इसके साथ ही सीएम ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों को मेट्रो निर्माण के दौरान किसी तरह की कोई असुविधा ना हो. साथ ही यातायात सुचारू रूप से संचालित रहे, इसे लेकर बेहतरीन योजना बनाई जाए. बैठक के दौरान सीएम ने साफ किया कि मेट्रो विस्तारीकरण का काम 4 साल में पूरा होगा.

80 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड: केन्द्र सरकार की ओर से 896.19 करोड़ रुपए और हरियाणा सरकार की ओर से 4556.53 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगें. इस परियोजना के अंतर्गत मीडियम मेट्रो को स्थापित किया जाएगा. साथ ही यह स्टेंडर्ड गेज पर संचालित होगी. यह मेट्रो सीबीटीसी यानी कि कम्यूनिकेशन बेसड ट्रेन कंट्रोल सिग्नल पर आधारित होगी. साथ ही अधिकतम स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. शुरुआत में इस मेट्रो कनेक्टिविटी में 3 कोच लगाए जाएंगें. उसके बाद इसे 6 कोच तक बढ़ाया जाएगा. मेट्रो विस्तारीकरण के निर्माण के दौरान पांच अंडर पास और फ्लाई ओवर भी बनाए जाने हैं. मिलेनियम सिटी से साइबर सिटी, गुरुग्राम के बीच चलने वाली मेट्रो रेल की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को हरियाणा सरकार तथा केन्द्र सरकार से मंजूरी प्रदान की जा चुकी है.

अधिकारियों को निर्देश: हरियाणा के सीएम ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गुरुग्राम की विकास परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो विकास परियोजनाएं सरकार द्वारा पास हो चुकी हैं, उन्हें धरातल पर उतारने के लिए तत्परता दिखाई जाए.

गुरुग्राम में इन जगहों पर बनेंगे मेट्रो स्टेशन:जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48 में मेट्रो स्टेशन बनेंगे. इसके अलावा सेक्टर-72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज-छह, सेक्टर-10, सेक्टर-37, बसई गांव, सेक्टर-9 में भी मेट्रो स्टेशन बनेंगे. साथ ही सेक्टर-सात, सेक्टर-चार, सेक्टर-पांच, अशोक विहार, सेक्टर-तीन, बजघेड़ा रोड में मेट्रो स्टेशन बनेंगे. साथ ही पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज-चार, उद्योग विहार फेज-पांच, साइबर सिटी में मेट्रो स्टेशन तैयार होगा. बैठक में इस पर भी चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें:यात्रियों के लिए खुशखबरी, दिल्ली हरियाणा मेट्रो रेल के चौथे फेज को मंजूरी, इन स्टेशन से गुजरेगी ट्रेन

Last Updated : Dec 25, 2024, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details