गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एसपीआर रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर-70 स्थित एसपीआर रोड पर सोमवार को हुई. जहां एक बाइक और गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई. वहीं, घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल का उपचार जारी है. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
बाइक और कार की टक्कर: यह हादसा सोमवार सुबह करीब 11 बजे का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दो सिक्योरिटी गार्ड बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. गुरुग्राम पुलिस ने गाड़ी चालक को हिरासत में ले लिया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. आखिरकार इस हादसे के पीछे वजह क्या थी, पुलिस इसकी छानबीन में जुटी है.
पुलिस कर रही मामले की जांच: मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने बताया कि डायल 112 पर हादसे की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया. कार और बाइक की टक्कर में एक की मौत हो चुकी है. हादसे में एक घायल हो गया, उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. बाइक पर दो सिक्योरिटी गार्ड थे. कार सवार की जानकारी नहीं मिल पाई है. उसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. आगामी कार्रवाई जांच के आधार पर अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में महिला की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने कंटेनर में लगाई आग, मौके से चालक फरार
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में आयुष हत्याकांड, 3 युवक और काबू, रंजिश के चलते की थी मारपीट, 5 आरोपी पहले किए जा चुके गिरफ्तार