ETV Bharat / state

हरियाणा में बुरी तरह से भड़के मंत्री राव नरबीर सिंह, बोले - "मैं मंत्री हूं, पुलिस कमिश्नर क्या मेरे से बड़ा है" - RAO NARBIR SINGH ANGRY AT MEETING

हरियाणा के फरीदाबाद में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पुलिस कमिश्नर के मौजूद ना रहने पर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह भड़क गए हैं.

Haryana Cabinet Minister Rao Narbir Singh got Very angry at the Grievance Committee meeting in Faridabad
री तरह से भड़के हरियाणा के मंत्री राव नरबीर सिंह (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 13, 2025, 4:21 PM IST

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर मौजूद नहीं थे जिस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह बुरी तरह से भड़क गए हैं.

बुरी तरह से भड़के राव नरबीर सिंह : हरियाणा के फरीदाबाद में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक चल रही थी लेकिन वहां पर पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता नहीं पहुंचे हुए थे, ऐसे में बैठक ले रहे हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह बुरी तरह से भड़क गए. उन्होंने वहां पर मौजूद दूसरे अफसरों की जमकर मौके पर क्लास ले डाली.

"पुलिस कमिश्नर क्या मंत्री से बड़ा होता है" : शिकायतें सुन रहे मंत्री राव नरबीर सिंह ने ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पुलिस कमिश्नर के ना होने पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि जब सभी विभागों के आला अधिकारी यहां मौजूद है तो पुलिस कमिश्नर क्यों नहीं यहां पर मौजूद है. क्या पुलिस कमिश्नर मंत्री से बड़ा होता है. ये डीसीपी क्या करेंगे. अगली बैठक में उनका आना जरूरी है.

"मैं मंत्री हूं, पुलिस कमिश्नर क्या मेरे से बड़ा है" (Etv Bharat)

"बार-बार क्यों लगाते हो ऑब्जेक्शन" ? : वहीं कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह सिंचाई विभाग के एक मामले में बार-बार ऑब्जेक्शन लगाने से भी नाराज़ नज़र आए. उन्होंने कहा कि अधिकारी फाइलों को पढ़ते नहीं हैं और बार-बार पीड़ितों को ऑब्जेक्शन लगाकर परेशान किया जाता है. जितने ऑब्जेक्शन हो, वो सिर्फ एक बार में ही लग जाने चाहिए, ताकि शिकायतकर्ता को बार-बार दफ्तरों के चक्कर ना काटने पड़े. वहां बैठे अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी बार-बार ऑब्जेक्शन ना लगाए. सब समझ में आता है कि बार-बार ऑब्जेक्शन क्यों लगाया जाता है. अगर अगली बार ऐसा देखने को मिला तो अधिकारी अपने आप को सस्पेंड समझे. उन्होंने डीसी पर भी गुस्सा दिखाते हुए कहा कि कई मामले ऐसे हैं जो समाधान शिविर में ही निपट जाने चाहिए थे और उनके यहां आने की नौबत ही नहीं थी. उन्होंने डीसी से कहा कि इस तरह के मामलों को समाधान शिविर में निपटा दिया करो.

"मंत्री रहते आपने क्या किया ?" : वहीं एक मामले में रिहायशी इलाके में डेरी की एक शिकायत पर जब पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा शिकायतकर्ता के पक्ष में बोले तो मंत्री नरबीर सिंह ने कहा कि ये 1 दिन में नहीं हुआ, आप भी तो पिछले कार्यकाल में मंत्री थे, आपने क्या किया. इस बात को लेकर पूरे हॉल में ठहाके लगे.

"लोगों को फायदा मिलना चाहिए" : आपको बता दें कि ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में फरीदाबाद पहुंचे कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने 18 मामलों पर सुनवाई करते हुए 12 मामलों का मौके पर ही समाधान किया जबकि 6 मामले पेंडिंग रखे गए हैं. कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने इस दौरान अधिकारियों से कहा कि बीजेपी की हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनी है और लोगों को अच्छी सुविधा मिले इसको लेकर वे जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करें. लोगों को लगना चाहिए कि तीसरी बार सरकार बनने का उनको फायदा मिल रहा है. जो व्यक्ति पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़ा है, उसको भी लाभ मिलना चाहिए.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में मंत्री के सम्मान समारोह से पहले हरियाणवी डांसर ने लगाए जोरदार ठुमके

ये भी पढ़ें : मकर संक्रांति पर जमकर बरसेगी कृपा, नोट कर लें स्नान और दान पुण्य का शुभ मुहूर्त

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में घूमने की ये हैं 5 बेस्ट डेस्टिनेशन, छुट्टी में दौड़े चले जाएं, घूमकर खिल उठेगा दिल

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर मौजूद नहीं थे जिस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह बुरी तरह से भड़क गए हैं.

बुरी तरह से भड़के राव नरबीर सिंह : हरियाणा के फरीदाबाद में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक चल रही थी लेकिन वहां पर पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता नहीं पहुंचे हुए थे, ऐसे में बैठक ले रहे हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह बुरी तरह से भड़क गए. उन्होंने वहां पर मौजूद दूसरे अफसरों की जमकर मौके पर क्लास ले डाली.

"पुलिस कमिश्नर क्या मंत्री से बड़ा होता है" : शिकायतें सुन रहे मंत्री राव नरबीर सिंह ने ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पुलिस कमिश्नर के ना होने पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि जब सभी विभागों के आला अधिकारी यहां मौजूद है तो पुलिस कमिश्नर क्यों नहीं यहां पर मौजूद है. क्या पुलिस कमिश्नर मंत्री से बड़ा होता है. ये डीसीपी क्या करेंगे. अगली बैठक में उनका आना जरूरी है.

"मैं मंत्री हूं, पुलिस कमिश्नर क्या मेरे से बड़ा है" (Etv Bharat)

"बार-बार क्यों लगाते हो ऑब्जेक्शन" ? : वहीं कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह सिंचाई विभाग के एक मामले में बार-बार ऑब्जेक्शन लगाने से भी नाराज़ नज़र आए. उन्होंने कहा कि अधिकारी फाइलों को पढ़ते नहीं हैं और बार-बार पीड़ितों को ऑब्जेक्शन लगाकर परेशान किया जाता है. जितने ऑब्जेक्शन हो, वो सिर्फ एक बार में ही लग जाने चाहिए, ताकि शिकायतकर्ता को बार-बार दफ्तरों के चक्कर ना काटने पड़े. वहां बैठे अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी बार-बार ऑब्जेक्शन ना लगाए. सब समझ में आता है कि बार-बार ऑब्जेक्शन क्यों लगाया जाता है. अगर अगली बार ऐसा देखने को मिला तो अधिकारी अपने आप को सस्पेंड समझे. उन्होंने डीसी पर भी गुस्सा दिखाते हुए कहा कि कई मामले ऐसे हैं जो समाधान शिविर में ही निपट जाने चाहिए थे और उनके यहां आने की नौबत ही नहीं थी. उन्होंने डीसी से कहा कि इस तरह के मामलों को समाधान शिविर में निपटा दिया करो.

"मंत्री रहते आपने क्या किया ?" : वहीं एक मामले में रिहायशी इलाके में डेरी की एक शिकायत पर जब पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा शिकायतकर्ता के पक्ष में बोले तो मंत्री नरबीर सिंह ने कहा कि ये 1 दिन में नहीं हुआ, आप भी तो पिछले कार्यकाल में मंत्री थे, आपने क्या किया. इस बात को लेकर पूरे हॉल में ठहाके लगे.

"लोगों को फायदा मिलना चाहिए" : आपको बता दें कि ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में फरीदाबाद पहुंचे कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने 18 मामलों पर सुनवाई करते हुए 12 मामलों का मौके पर ही समाधान किया जबकि 6 मामले पेंडिंग रखे गए हैं. कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने इस दौरान अधिकारियों से कहा कि बीजेपी की हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनी है और लोगों को अच्छी सुविधा मिले इसको लेकर वे जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करें. लोगों को लगना चाहिए कि तीसरी बार सरकार बनने का उनको फायदा मिल रहा है. जो व्यक्ति पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़ा है, उसको भी लाभ मिलना चाहिए.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में मंत्री के सम्मान समारोह से पहले हरियाणवी डांसर ने लगाए जोरदार ठुमके

ये भी पढ़ें : मकर संक्रांति पर जमकर बरसेगी कृपा, नोट कर लें स्नान और दान पुण्य का शुभ मुहूर्त

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में घूमने की ये हैं 5 बेस्ट डेस्टिनेशन, छुट्टी में दौड़े चले जाएं, घूमकर खिल उठेगा दिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.