कुरुक्षेत्र :दिल्ली में आज जहां बीजेपी को बंपर जीत मिली तो वहीं आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया. बीजेपी को मिली जीत पर बोलते हुए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल झूठ की राजनीति करते रहे और उन्होंने हरियाणा की माटी को भी कलंकित करने का काम किया है.
आपदा सरकार ने मूलभूत सुविधाएं नहीं दी :मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आज कुरुक्षेत्र में गीता स्थली ज्योतिसर में पूजा-अर्चना की और दिल्ली में मिली जीत पर बोलते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में जनता के आशीर्वाद से सरकार बन गई है. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली के नागरिकों को पर्याप्त और स्वच्छ जल मिलेगा. हरियाणा पहले से ही दिल्ली को स्वच्छ जल दे रहा था लेकिन अब नई सरकार बनने के बाद दिल्ली के पानी को भी वहां पर स्वच्छ कर हर नागरिक तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आवश्यक प्रबंध भी किए जाएंगे. दिल्ली में आपदा सरकार के रहते लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहे लेकिन अब भाजपा सरकार गरीबों का उत्थान करने के साथ-साथ हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी नीतियों को अमलीजामा पहनाएगी. नायब सिंह सैनी ने कहा कि लोगों को इलाज के लिए भी अच्छी सुविधाएं नहीं मिल रही थी और ना बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया करवाई जा रही थी.
हरियाणा की माटी को केजरीवाल ने किया कलंकित :मुख्यमंत्री ने कहा कि यमुना के जल को जहरीला कराने का आरोप लगाकर अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा की माटी को कलंकित करने का प्रयास किया और केजरीवाल ने अपने कार्यकाल में लोगों के बजाए खुद के लिए काम किए और भ्रष्टाचार को तवज्जो देने का काम किया. केजरीवाल हरियाणा की माटी में पैदा हुए, बावजूद इसके उन्होंने हरियाणा की माटी को कलंकित करने की भरपूर कोशिश की. हरियाणा के लोग कभी ऐसा नहीं कर सकते कि पानी में जहर मिलाके अपने लोगों को पिलाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने अपनी कमियों को छुपाने के लिए हरियाणा पर आरोप लगाए क्योंकि वो अपने आरोप दूसरों पर डालने के लिए माहिर हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और केजरीवाल एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को नशे में धकेला और भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं लांघ दी थी जिसका जवाब आज दिल्ली की जनता ने उन्हें दे दिया.