हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का हैप्पी बर्थडे, PM से लेकर इन तमाम दिग्गजों ने दी बधाई, सफाई कर्मचारियों के साथ किया नाश्ता - HARYANA CM NAYAB SAINI BIRTHDAY

हरियाणा के मुख्य्मंत्री नायब सैनी ने अपना जन्मदिन सफाई कर्मचारियों के साथ मनाया और तमाम दिग्गज नेताओं ने उन्हें बधाई दी.

Haryana CM Nayab Saini Birthday
Haryana CM Nayab Saini Birthday (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 25, 2025, 4:24 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज 55 साल के हो गए हैं. सीएम नायब सैनी ने अपना खास दिन सफाई कर्मचारियों के साथ मनाया और उनके साथ खाना खाया. मुख्यमंत्री के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी बधाई दी है. इसके अलावा, तमाम दिग्गज नेताओं ने भी सीएम सैनी को बधाई दी है. पीएम ने सीएम को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा कि हरियाणा के गतिशील मुख्यमंत्री नायब सैनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. हरियाणा में प्रगति को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं.

सफाई कर्मियों के साथ सीएम ने किया नाश्ता: दरअसल, जब चंडीगढ़ स्थित आवास संत कबीर कुटीर में मुख्यमंत्री नाश्ता करने जा रहे थे, तो इसी बीच सफाई कर्मचारी उन्हें बधाई देने के लिए पहुंचे. सीएम ने उन्हें भी अपने साथ टेबल पर नाश्ते के लिए बैठा लिया. नाश्ते के साथ ही सीएम की सफाई कर्मियों के साथ लंबी चर्चा भी चली. मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मचारियों का अभिनंदन किया.

अमित शाह ने सीएम को दी बधाई: सीएम को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि आपके नेतृत्व में हरियाणा विकास के पथ पर है. उनके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा कि ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य मंगलमय जीवन की प्रार्थना करता हूं.

राष्ट्रपति ने सीएम को दी बधाई: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फोन पर जन्मदिन की बधाई दी है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सीएम को बधाई दी है. वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने फोन कर सीएम नायब सैनी को जन्मदिन की बधाई दी है. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भी सीएम सैनी को बधाई दी है.

तमाम कैबिनेट मंत्रियों ने दी बधाई: सैनी कैबिनेट की मंत्री श्रुति चौधरी ने भी सीएम को बधाई दी है. वहीं, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने भी मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है. विपुल गोयल और अन्य नेताओं ने भी एक्स पर ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में ड्रॉ निकालकर 4533 लाभार्थियों को आवंटित किए प्लॉट, छत के बिना नहीं रहेंगे जरूरतमंद

ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री और खेल मंत्री के बीच रार! कृष्णपाल गुर्जर और गौरव गौतम ने एक दूसरे के कार्यक्रम से बनाई दूरी? जानें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details