चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज 55 साल के हो गए हैं. सीएम नायब सैनी ने अपना खास दिन सफाई कर्मचारियों के साथ मनाया और उनके साथ खाना खाया. मुख्यमंत्री के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी बधाई दी है. इसके अलावा, तमाम दिग्गज नेताओं ने भी सीएम सैनी को बधाई दी है. पीएम ने सीएम को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा कि हरियाणा के गतिशील मुख्यमंत्री नायब सैनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. हरियाणा में प्रगति को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं.
सफाई कर्मियों के साथ सीएम ने किया नाश्ता: दरअसल, जब चंडीगढ़ स्थित आवास संत कबीर कुटीर में मुख्यमंत्री नाश्ता करने जा रहे थे, तो इसी बीच सफाई कर्मचारी उन्हें बधाई देने के लिए पहुंचे. सीएम ने उन्हें भी अपने साथ टेबल पर नाश्ते के लिए बैठा लिया. नाश्ते के साथ ही सीएम की सफाई कर्मियों के साथ लंबी चर्चा भी चली. मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मचारियों का अभिनंदन किया.
अमित शाह ने सीएम को दी बधाई: सीएम को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि आपके नेतृत्व में हरियाणा विकास के पथ पर है. उनके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा कि ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य मंगलमय जीवन की प्रार्थना करता हूं.