हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा निकाय चुनाव: कांग्रेस सांसद ने बेरोजगारी को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- 'विदेश में युवाओं का अपमान बीजेपी की नाकामी' - HARYANA CIVIC POLLS 2025

हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा बढ़ गया है. कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने बीजेपी को बेरोजगारी के मुद्दे पर कोसा.

haryana civic polls 2025
haryana civic polls 2025 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 11, 2025, 2:16 PM IST

Updated : Feb 11, 2025, 3:06 PM IST

हिसार:हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज है. ऐसे में राजनीतिक नेता अपनी-अपनी पार्टी की जीत के दावे करते भी नजर आ रहे हैं. हिसार से सांसद जयप्रकाश ने भी निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. जयप्रकाश ने कहा कि बीजेपी ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए. इसलिए निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी. बीजेपी ने बेरोजगारी को बढ़ावा दिया. विदेशों में रोजगार की तलाश में जा रहे युवाओं के साथ निंदनीय व्यवहार किया जा रहा है. अमेरिका से भारतीयों को किस तरह से डिपोर्ट किया गया है. उनके साथ बुरा व्यवहार किया गया.

'रोजगार नहीं दे पाई बीजेपी': कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमारे युवाओं को हथकड़ी लगाकर देश में छोड़ा गया, ये हमारी सरकार की कमी है. युवाओं का अपमान करने का काम बीजेपी ने किया है. बीजेपी युवाओं को नौकरियां नहीं दे पाई और लाखों पद खाली पड़े हैं. सांसद ने कहा कि सरकारी नौकरी देने की बजाए युवाओं को बहकाने का काम किया है. जयप्रकाश ने कहा कि 5 हजार एचकेआरएन के बच्चों को निकाल दिया और डी ग्रुप के लोगों को ज्वाइन करा लिया.

'भष्टाचार और अपराध का बोलबाला': सांसद ने कहा कि बीजेपी ने किसानों के साथ भी ठगी की. प्रधानमंत्री ने कहा कि एमएसपी दी जाएगी. लेकिन लागू नहीं की गई. सांसद ने कहा की कानून व्यवस्था चौपट है. संगीन अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. व्यापारी सुरक्षित नहीं है, दुष्कर्म और लूट की वारदात आए दिन हो रही हैं. बीजेपी के शासन में राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता जा रहा है.

Haryana civic polls 2025 (Etv Bharat)

'लोगों को बहका रही बीजेपी': वहीं, सांसद ने कहा कि हवाई अड्डे के नाम पर सरकार बहका रही है. केंद्र सरकार की योजना उड़ान थी. करीब 72 स्थानों पर उड़ान योजना लागू की. लेकिन हिसार को बजट में कुछ भी नहीं दिया. सांसद ने कहा कि उड़ान को लेकर हरियाणा के लिए लाइसेंस नहीं है. सांसद ने कहा कि बीजेपी ने जाति-धर्म के नाम पर लोगों को बहकाने का काम किया है.

ये भी पढ़ें:"हरियाणा निकाय चुनाव में होगी भाजपा की जीत", रोहतक में बोले डिप्टी स्पीकर कृष्ण लाल मिड्ढा

ये भी पढ़ें:हरियाणा निकाय चुनाव: आज से नामांकन, बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक घोषित नहीं किए उम्मीदवार, सिरसा में इनेलो की अहम बैठक

Last Updated : Feb 11, 2025, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details