हिसार:हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज है. ऐसे में राजनीतिक नेता अपनी-अपनी पार्टी की जीत के दावे करते भी नजर आ रहे हैं. हिसार से सांसद जयप्रकाश ने भी निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. जयप्रकाश ने कहा कि बीजेपी ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए. इसलिए निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी. बीजेपी ने बेरोजगारी को बढ़ावा दिया. विदेशों में रोजगार की तलाश में जा रहे युवाओं के साथ निंदनीय व्यवहार किया जा रहा है. अमेरिका से भारतीयों को किस तरह से डिपोर्ट किया गया है. उनके साथ बुरा व्यवहार किया गया.
'रोजगार नहीं दे पाई बीजेपी': कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमारे युवाओं को हथकड़ी लगाकर देश में छोड़ा गया, ये हमारी सरकार की कमी है. युवाओं का अपमान करने का काम बीजेपी ने किया है. बीजेपी युवाओं को नौकरियां नहीं दे पाई और लाखों पद खाली पड़े हैं. सांसद ने कहा कि सरकारी नौकरी देने की बजाए युवाओं को बहकाने का काम किया है. जयप्रकाश ने कहा कि 5 हजार एचकेआरएन के बच्चों को निकाल दिया और डी ग्रुप के लोगों को ज्वाइन करा लिया.
'भष्टाचार और अपराध का बोलबाला': सांसद ने कहा कि बीजेपी ने किसानों के साथ भी ठगी की. प्रधानमंत्री ने कहा कि एमएसपी दी जाएगी. लेकिन लागू नहीं की गई. सांसद ने कहा की कानून व्यवस्था चौपट है. संगीन अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. व्यापारी सुरक्षित नहीं है, दुष्कर्म और लूट की वारदात आए दिन हो रही हैं. बीजेपी के शासन में राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता जा रहा है.