अंबाला:महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव का शोर मतदान के साथ ही थम गया है. वोटिंग के बाद अब मतगणना की बारी है. 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी और चुनावी नतीजे आएंगे लेकिन उससे पहले सियासत चरम पर है. महाराष्ट्र एग्जिट पोल में NDA को बढ़त मिलती नजर आ रही है, तो वहीं झारखंड में कांटे की टक्कर नजर आ रही है. एग्जिट पोल पर नेताओं की बयानबाजियां का सिलसिला भी तेज हो गया है. ऐसे में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दोनों राज्यों में बीजेपी की जीत का दावा किया है.
कांग्रेस पर विज का तंज: दरअसल, कांग्रेस ने एक बार फिर हरियाणा में 14 सीटों पर ईवीएम हैक करने का आरोप लगाया है और आज पार्टी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस पर हरियाणा कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि ईवीएम कांग्रेस के जीने का सहारा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ईवीएम का नाम लेकर रोती रहेगी. क्योंकि उनके पास कुछ नहीं है. ये तो हर चुनाव में होता है, जब भी कांग्रेस हारती है तो ईवीएम के नाम पर रोती रहती है.
पीएम मोदी को सम्मान: तो वहीं, एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी को गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है. जिस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मोदी जी को शायद 18 या 19 राष्ट्रों से वहां से सर्वोच्च राष्ट्र का सम्मान मिल चुका है. ऐसा सम्मान पाने वाले ये भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं. जिनको सभी राष्ट्रों से ऐसा सम्मान मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सभी देशों से जो संबंध है, वो मोदी जी के काल में अच्छे और कारगर रहे हैं.