गुरुग्राम: शहर के एक होटल के कमरे में एक युवक और युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों के सीने में एक-एक गोली लगी है, जिसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. मृतक की उम्र 23 साल है, जबकि मृतका 20 वर्षीय है.
कमरे में बेड पर मिले युवक-युवती : दरअसल, कल रात को गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली कि गुरुग्राम के शिकोहपुर की कोमल पुत्री कंवरलाल पेपर देने के लिए गई थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी. इस पर उसकी लोकेशन हवेली होटल गांव मानेसर के नजदीक होना पाई गई. जिसके बाद पुलिस टीम ने तुरन्त पुलिस थाना मानेसर की टीम को अवगत कराया. इसी दौरान एक होटल हवेली के कर्मचारियों ने बताया कि 1 लड़का और 1 लड़की दूसरे फ्लोर के एक कमरे में रुके हुए हैं. पुलिस की ERV टीम ने होटल के कर्मचारियों और लड़की के परिजनों के साथ होटल के संबंधित कमरे को खुलवाया तो अंदर लड़की कोमल और उसके साथ एक लड़का मृत अवस्था में मिला. लड़के की पहचान निखिल पुत्र प्रेम कुमार निवासी गांव लोकरी थाना पटौदी जिला, गुरुग्राम के रूप में हुई है.
1 देशी कट्टा 315 बोर राइफल मिली : पुलिस टीम के अनुसार दोनों की छाती पर एक-एक गोली लगी हुई थी और कमरे में 1 देशी कट्टा 315 बोर मिला. पुलिस टीम द्वारा पुलिस की सीन- ऑफ-क्राइम, FSL, डॉग-स्क्वार्ड, फिंगरप्रिंट टीमों को घटनास्थल पर बुलवाकर निरीक्षण करवाया गया. गुरुग्राम पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है. अभी तक अनुसंधान में प्रथम दृष्टान्त मामला आत्महत्या का पाया गया है, लेकिन जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र में दिनदहाड़े बदमाशों की गुंडागर्दी, घर घुसकर व्यक्ति को मारी गोली, हालत गंभीर, चंडीगढ़ रेफर
इसे भी पढ़ें : रोहतक में पार्षद प्रत्याशी की हत्या करने आए बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, 3 के पैर में लगी गोली, 1 फरार